दो माह तक चलेगा अभियानशिवपुरी-पत्रकार हितों में कार्य करने वाला सतत कार्यरत संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर 2023 से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर, संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश पुरोहित, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल) के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष नेपाल बघेल व महासचिव अनुराग जैन के साथ मिलकर जिला इकाई शिवपुरी के द्वारा स्थानीय तोमर होटली एबी रोड सतनवाड़ा शिवपुरी पर सदस्यता अभियान शुरू किया गया जिसमें पत्रकार साथियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर जिला महासचिव अनुराग जैन ने बताया कि प्रांताध्यक्ष के निर्देशन में प्रारंभ हुआ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का यह सदस्यता अभियान आगामी दो माह तक जारी रहेगा जिसमें शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉक, तहसील व क्षेत्रीय पत्रकार साथियों को संगठन की सदस्यता दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। शिवपुरी जिले के करैरा, पिछोर, कोलारस, नरवर, खनियाधाना, पोहरी, बैराढ़, बदरवास आदि स्थानों पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में यह सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। समस्त पत्रकार साथियों से आह्वान किया गया है कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में सदस्य बनने के लिए संघ की सदस्यता लें और इसके लिए जिला मुख्यालय पर शंकर कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय एवं नगर पालिका शिवपुरी कार्यालय के ठीक सामने स्थित नेपाल कम्प्यूटर पर सदस्यता फार्म लेकर अपना सदस्यता फार्म भरा जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment