Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 18, 2023

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ग्वालियर संभाग ने भोपाल को पराजित कर फायनल में किया प्रवेश



शिवपुरी-
मप्र के रीवा में राज्य स्तरीय बैडमिंटन पुरूष महिला प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भोपाल की टीम को हराकर फायनल में प्रवेश किया। यह प्रतियोगिता उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय रीवा में आयेाजित की गई है जिसमें शिवपुरी की बैडमिंटन टीम की ओर से अरमान साजिद खान के द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रनर अप का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही संभाग की टीम के रूपा में शिवपुरी के ही अरमान साजिद, विनीत सरोदे और विक्रम गुर्जर का भी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर वेस्ट जोन के लिए पीजी कॉलेज में चयन हुआ है। 

बताना होगा कि मप्र राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है जिसमें अरमान साजिद, विनीत सरोदे और विक्रम गुर्जर से प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने इन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को फायनल तक पहुंचाया। संभाग ग्वालियर की ओर से ग्वालियर की टीम ने अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से भोपाल को पराजित कर पहली बार फायनल में प्रवेश किया है। इस विजयी टीम को शिवपुरी पीजी कॉलेज के प्राचार्य महेन्द्र सिंह सहित कॉलेज प्रबंधन व अन्य खेल शिक्षकों ने बधाईयां दी है।

No comments:

Post a Comment