Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 2, 2023

नशा मुक्ति का संदेश देकर विश्व शांति रैली निकालते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने की सेवा सप्ताह पंचानन की शुरूआत



तात्याटोपे बलिदान स्थल से रैली निकालकर गांधी पार्क समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि, किया बापू और शास्त्री का स्मरण

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नशा मुक्ति का संदेश देकर विश्व शांति रैली निकालते हुए सेवा सप्ताह पंचनान थीम के साथ शुरूआत की गई। स्थानीय अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान स्थल से नशा मुक्ति के तहत जागरूकता अभियान  के रूप में प्रारंभ हुई यह रैली गांधी पार्क समाधि स्थल पर पहुंची जहां गांधी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लायंस सेन्ट्रल के द्वारा बापू और शास्त्री का स्मरण अपने विचारों के माध्यम से किया गया।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष एड.राजेन्द्र अग्रवाल व सचिव संजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि लायंस क्लब शिवपुरी सेंटल के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर 2023 को लायंस सेवा सप्ताह पंचानन का आगाज विश्व शांति एवं नशा मुक्ति रेली के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम रैली की शुरुआत तात्याटोपे समाधि स्थल से समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करके की गई, जिसके बाद अग्रसेन चौक होते हुए अस्पताल चौराहा होकर गाँधी पार्क स्थित गाँधी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके रैली का समापन किया गया। 

इस विश्व शांति रैली में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के बच्चे और लायंस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।  गांधी जयंती पर शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं उपस्थित लायन सदस्यो में पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर, विधायक कोलारस लायन वीरेंद्र रघुवंशी, कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य लायन रामविलास गुप्ता, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, ललित दीक्षित, एस.एन. उपाध्याय, सतपाल जैन, पवन सिंघल,डा. पीडी गुप्ता, तिशीर ठाकुर, रवि शंकर गुप्ता, श्याम गुप्ता, मनोज गर्ग, जयदीप उपाध्याय व महिला सदस्यों में लायन श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती रीता गुप्ता, श्रीमती आरती गुप्ता आदि शामिल रही। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष डा शैलेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव संजीव गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment