आज सुुबह 9 बजे सदर बाजार से निकलेगा जुलूस और परिणय बाटिका में सुनाई जाएगी बड़ी मांंगलिकशिवपुरी। प्रसिद्ध जैन साध्वी रमणीक कुुंवर जी द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली बड़़ी मांगलिक का लाभ इस बार शिवपुरी नगर को मिलने जा रहा है। उनकी बड़ी मांगलिक का लाभ लेने हेेतु देशभर से श्रद्धालु शिवपुरी पहुंच चुके हैैंं। इंदौर, उज्जैन, धार,पुणे, हैदराबाद,नई दिल्ली, सवाई माधौपुर,ग्वालियर, गुना सहित देश के अनेक शहरों के धर्मावलंबियों नेे आज धर्म सभा मेें पहुंच कर गुरुणी मैया सेे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर साध्वी रमणीक कुंवर जी ने भक्तगणों को मंत्र दीक्षा दी और उन्हें बताया कि कल वह बड़ी मांगलिक के दौरान पुरुष भक्तों को जाप का वितरण करेंगी। साध्वी नूतन प्रभा श्रीजी ने बताया कि मंत्र और जाप अकेले चमत्कार नहीं करते बल्कि चमत्कार गुरु के प्रति आपकी श्रद्धा से होता है। बड़ी मांगलिक भक्तोंं को हर प्रकार के विघ्न,परेशानियों और समस्याओं से मुक्ति दिलाती हैं। बड़ी मांगलिक के भव्य कार्यक्र्रम का संचालन ओजस्वी प्रवचन प्रभाविका साध्वी नूतन प्रभा श्रीजी करेंगी। इस अवसर पर तपस्वी रत्ना साध्वी पूनम श्रीजी और सुुमधुर भजन गायिका साध्वी जयश्रीजी और साध्वी बंदना श्रीजी की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी।
श्वेताम्बर जैन श्री संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बड़़ी मांगलिक हेतु जुलूस 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे महा मांगलिक यात्रा कोर्ट रोड स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर के पास पोषद भवन से प्रारंभ होगी। इसके बाद यह यात्रा श्रीनाथ कॉम्प्लेक्स सदर बाजार से माधव चौक होते हुए परिणय वाटिका पहुंचेगी। महा मांगलिक में पुरुष सफेद कुर्ता पाजामा एवं महिलाएं केशरिया,लाल , चुंंदड़ी साड़ी धारण करेंगी। महा मांंगलिक में नवकारसी के लाभार्थी श्री नन्नू लाल जी जिनेन्द्र कुमार जी श्री माल होंगे जबकि महा मांगलिक के मुख्य एवं गौतम प्रसादी के लाभार्थी श्रीमान इन्दर मलजी, तेजमल जी, दीपक जी , अशोक जी, औेर आशीष जी सांखला परिवार होंगेे। आयोजकों ने धर्म प्रेमियों सेे अनुरोध किया कि महा मांगलिक के निकलने वाले जुलूस के मार्ग में अपने अपने प्रतिष्ठान एवं घर पर बेनर लगाने की कृपा करें। जिससे कार्यक्रम की सोभा बढ़ सके। महा मांगलिक में कोई भी काला कपड़ा न पहनेे तथा चमड़े के वेेल्ट औेर पर्स धारण न करें। धर्म प्रेमियों से श्वेताम्बर जैन श्री संघ ने अनुरोध किया है कि आप सपरिवार पधार कर गुरूणी मैया साध्वी रमणीक कुंवर जी के दर्शन, बंदन , प्रवचन एवं महा मांगलिक का लाभ लेवें।
धर्मसभा में बाहर से पधारे विशिष्ट अतिथियों का हुआ सम्मान
गुरुवार की धर्मसभा में साध्वी नूतन प्रभा श्रीजी ने जीवन में गुरु की महिमा को बताते हुए कहा कि गुरु जीवन बनाने वाले होते हैं। उनसे कभी छल और कपट नहीं करना चाहिए। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कर्ण अर्जुन से अधिक शक्तिशाली था। लेकिन गुरु से किए गए छल के कारण जब उसे शक्ति की जरूरत थी तब वह विद्या भूल गया। गुरु की हर आज्ञा को शिरोधार्य करना चाहिए। गुरु को आजमाना हो तो उनकी परीक्षा गुरु बनाने के पहले लो बाद में गुरु की परीक्षा न कर उनके आदेशों की प्रतीक्षा करें। धर्म सभा मेंं गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। गुरु सौभाग्य चांद शान्ति कुंवर ट्रस्ट के ट्रस्टी शान्ति लाल जी दुगड़ का सम्मान श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष तेजमल सांखला और चातुर्मास कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार जैेन नेे किया।
No comments:
Post a Comment