शिवपुरी-पुलिस थाना देहात प्रभारी विकास यादव के द्वारा देहात पुलिस बल के साथ मिलकर एक हथियारबंद बदमाश को पकडऩे की कार्यवाही की गई है जिसमें तलाशी लेने पर बदमाश के पास से 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा राउण्ड भी बरामद किए गए। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास यादव के साथ विनय सिंह व अन्य पुलिस अमला मौजूद रहा।पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर अवैध गतिविधियों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी के मार्गदर्शन मे थाना देहात द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ कारोवार, अवैध हथियार, अवैध शराव संवंधी बदमाशों की धरपकड़ हेतु अभियान के पालन में थाना देहात पर मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति गौशाला के पास अपनी कमर मे अवैध कट्टा खुरसे हुये कोई वारदाद को कारित करने की नियत से घूम रहा है।
सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रबाना किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश पुत्र परमानंद जोगी उम्र 20 साल निवासी गणेशगली पुरानी शिवपुरी का होना बताया और तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड मिले जिन्हे जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना देहात पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
No comments:
Post a Comment