Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 14, 2023

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में मारवाड़ी अग्रवाल युवा संगठन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर


शिवपुरी-
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में मारवाड़ी अग्रवाल समाज ्रक्च रोड अग्रसेन भवन पर विगत 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आज मारवाड़ी अग्रवाल युवा संगठन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवा संगठन एवं महिला मंडल की सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें संकल्पित रक्त यूनिट 51 यूनिट में से 35 यूनिट रक्तदान हुआ, रक्तदान देने वालो में अमय गुप्ता, विनोद गुप्ता (32 वी बार रक्तदान), गौरव मित्तल,कार्तिक मंगल, रोहित सिंघल,  सौरभ गोयल, अमित गोयल, डॉ रमन अग्रवाल साँवरिया (19 वी बार रक्तदान), पवन गर्ग, सजल गुप्ता, प्रियेश बंसल, रोहित अग्रवल, मोहित बिंदल, पुलक बंसल,अक्षत बंसल,हर्षित मित्तल, मयंक मंगल,समीर गर्ग, संकेत गर्ग, दिव्यांश गर्ग, विवेक गुप्ता, आयुष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, कार्तिक अग्रवल, ललित गर्ग, भरत अग्रवल, मोहित मंगल के साथ साथ महिलाओं में श्रीमती पूजा मंगल, शालू गोयल, सिखा अग्रवल, योगिता गुप्ता आदि ने रक्तदान किया। कई मित्रो द्वारा प्रथम बार रक्तदान किया गया। जिसमें संगठन की ओर से कार्यक्रम संयोजक विनोद गुप्ता, गौरव मित्तल, अध्यक्ष भरत अग्रवल, सचिव  पवन गर्ग, दिव्यांश गर्ग, आयुष अग्रवल उपस्थित रहे व अस्पताल प्रवंधन रक्तदान टीम से एस आर कटारे, सौरभ गुप्ता, क्रांति शर्मा, लाखन धाकड़ का संघठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment