नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा हुई शामिल, गांधी समाधि स्थल पर अर्पित की पुष्पांजलि
शिवपुरी-राष्ट्रपिता के रूप में सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले पूज्य महात्मा गांधी की जन्म जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा संपूर्ण राष्ट्र में शांति का वास हो इसे लेकर तात्याटोपे समाधि स्थल से स्वच्छता का संदेश देते हुए विश्व शांति रैली निकाली गई। जिसमें नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा शामिल हुए और अपने विचारों से पूज्य बापू के संस्मरणों को अपने विचारों से उपस्थित लायंस साथियों को सुनाया गया।
सेवा सप्ताह के तहत आयोजित सेवा गतिविधि के रूप में गांधी जयंती कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष कोमल राणा, सचिव सुषमा गोयल व कोषाध्यक्ष मोनिका जैन ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छता के साथ विश्व में शंाति का वास हो इसे लेकर विश्व शांति रैली निकाली जाती है। इसी क्रम में यह विश्व शांति रैली स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल पर स्वच्छता के कार्यों के साथ निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा शामिल हुए।
इस अवसर पर नगर के तात्याटोपे समाधि स्थल से होकर अग्रसेन चौक से निकलते हुए अस्पताल चौराहा, कष्टमगेट से होकर यह विश्व शांति रैली गांधी पार्क स्थित गांधी समाधि स्थल पहुंची जहां समस्त लायंस साथियों के द्वारा बापू की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने पुष्पांजलि करते हुए पूज्य बापू के जीवन पर विचारों के माध्यम से उनके संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष कोमल सिंह राणा के द्वारा दिया गया साथ ही यहां गीता पब्लिक स्कूल की छात्रा रेखा नामदेव ने भी स्वछता पर अपने विचार रखे।
आज के कार्यक्रम के संयोजक लायन लता-मुकेश जैन खरई, बबीता-विवेक अग्रवाल रहे, साथ ही गीता पब्लिक की बालिकाऐं भी इस विश्व शांति रैली में शामिल हुई जिन्होंने पूरी रैली को अपने नारों से उत्साह भर दिया। इस अवसर पर लायन मुकेश गोयल, अलोक बिन्दल, सुनील बीसानी, पवन जैन पी.एस., कृष्ण मोहन बंटी, जयदीप माहेश्वरी, गिर्राज ओझा, सौरभ सांखला,पवन जैन नरवर, रवि पोद्दार, गिरीश जैन, रविंद्र गोयल, संजीव जैन, जितेन्द्र सिंह राणा, नीलम बीसानी, निशा गुप्ता, रूचि जैन, ऋतु गोयल, मीरा पोद्दार, वर्षा जैन, राज बिंदल, सुरेखा माहेश्वरी, रेणु गोयल, सीमा गोयल, संगीता जैन प्रीति अग्रवाल उपस्थित थे। अंत में संस्था सचिव सुषमा गोयल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment