Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 20, 2023

पुलिस थाना देहात द्वारा गुना के जिला बदर व अन्य तीन आदतन अपराधियों को पकड़ा


कार में 16 पेटी अंग्रेजी शराब व 315 बोर कट्टा मय दो जिन्दा राउंड के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस थाना देहात प्रभारी विकास यादव के द्वारा गुना जिले के जिला बदर एवं अन्य दो आदतन अपराधियों को अपने पुलिस बल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गश्त चैकिंग के दौरान पकड़ा गया और जब इनके पास मौजूद कार की तलाशी ली तो कार में से 16 पेटी अंग्रेजी शराब व 315 बोर का कट्टा मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

बताना होगा कि इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश भदौरिया के द्वारा अवैध हथियार व कच्ची शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीपीओ शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना देहात प्रभारी विकास यादव के द्वारा मुखबिर सूचना व रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की एसेन्ट कार नम्बर एमपी04 केजी 2566 को रोका, इस कार में बैठ सभी तीनों लगों को बाहर निकालकर चैक किया तीनों व्यक्ति अनुज पुत्र बाबूसिंह सिकारी उम्र 19 साल नि. नाना खेडी पिपरौदा जिला गुना, सूरज बारार उर्फ सनी पुत्र रामसिंह बारार उम्र 20 साल नि. दुर्गा कालोंनी गुना व धर्मेन्द्र पुत्र बृजमोंहन रजक उम्र 32 साल नि. ग्राम खजूरी थाना वदरवास शिवपुरी का होना बताया

जिनकी तलाशी ली तो सूरज बारार उर्फ सनी कमर के पास से एक देशी 315 वोर का देशी कट्टा व दो 315 वोर के जिन्दा राउण्ड रखे मिले एवं कार की तलाशी ली तो डिग्गी व बीच बाली सीट पर कपडे के चादर से ढकी अलग-अलग ब्रांड के अग्रेजी शराब की 16 पेटी जिनमें 50-50 क्वार्टर भरे हुये रखे मिले, आरोपी गणो का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर जप्त किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया और अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इस कार्यवाही में निरीक्षक विकास यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर.विनय कुमार सिंह, प्रआर.गजेन्द्र सिंह परिहार,प्रआर.मोहन सिंह चौहान,प्रआर.धर्मेन्द्र सेंगर,प्रआर.देवेन्द्र सेन,प्र.आर.आशुतोष तिवारी,प्रआर.सुनील भार्गव, आर.प्रशांत जादौन, आर.मनोज कुमार, आर. सत्येन्द्र सिंह,आर. शरद यादव, की मुख्य भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment