शिवपुरी-अपनों से बेखकर रहने वाले मानसिक दिव्यंाग के रूप में मनियर स्थित संचालित अपना घर महिला आश्रम पहुंचकर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा सेवा सप्ताह के तहत सेवा गतिविधि की गई। यह लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रसादम वितरण अपना घर महिला आश्रम पर किया गया।जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की अध्यक्ष कोमल राणा व सचिव सुषमा गोयल ने बताया कि संस्था के द्वारा गांधी जयंती से प्रारंभ हुए सेवा सप्ताह में प्रतिदिन विभिन्न सेवा गतिविधियां लगातार की जा रही है। इसी क्रम में मनियर में संचालित अपना घर महिला आश्रम पहुंचकर सेवा सप्ताह के तहत सेवा गतिविधि की गई जिसमें सुबह का भोजन लायन स्मिता प्रवीण गुप्ता के द्वारा जबकि सायं के समय का भोजन और टॉवेल लायन निशा राजेंद्र गुप्ता के माध्यम से सम्पन्न हुआ, साथ ही लायन संगीता-पवन जैन द्वारा अपना घर महिला आश्रम में निवासरत महिला प्रभुजियों के लिए फलों का वितरण, लायन कुमुद-दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। साथ ही लायंस क्लब के द्वारा भी आश्रम की जरूरत को देखते हुए राशन के साथ रोजमर्रा की कुछ जरूरत का सामान दिया गया।
इस अवसर पर इस सेवा गतिविधि में सेवा सप्ताह के संयोजक स्मिता-प्रवीण गुप्ता, ऊषा- सतीश मंगल, स्नेहलता- अशोक अग्रवाल, वर्षा-सुनील जैन, लायन अध्यक्ष कोमल सिंह राणा, सचिव सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष मोनिका जैन सहित संस्था के लायन राजेंद्र-निशा गुप्ता, सीमा-गंगाधर गोयल, सुरेखा-जयदीप माहेश्वरी, आरती-पवन शर्मा, संगीता जैन, लता-मुकेश जैन खरई, कुमुद अग्रवाल, नीर्जय जैन, हेमंत नागपाल, वर्षा-गिरीश जैन, संजीव जैन, संदीप वर्मा, मीना जैन, जितेन्द्र सिंह राणा, नीतू गुप्ता, ऋचा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव सुषमा गोयल के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment