शासकीय सेवकों के लिए ईडीसी प्रमाण पत्र-पोस्ट बैलेट होता है आवश्यकशिवपुरी-आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने शासकीय सेवकों के लिए ईडीसी प्रमाण पत्र/पोस्ट बैलेट जारी करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र चौधरी को पत्र लिखा है और इस ओर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। अपने पत्र में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन कार्य में संलग्न शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र सहित शिवपुरी जिले के बाहर के ऐेस शासकीय अधिकारी/कर्मचारी जो शिवपुरी जिले में कार्यरत है(जो अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है,) को विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान करने हेतु उन्हें शत-प्रतिशत ई.डी.सी. प्रमाण पत्र/ पोस्टल बैलेट जारी करने हेतु अनुरोध किया गया है।
पत्र के माध्यम से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने यह भी बताया कि चूंकि अभी हाल ही में संपन्न हुए मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान देखने में आया है कि कई प्रशिक्षण केन्द्रों पर शासकीय कर्मचारियों से ई.डी.सी. प्रमाण पत्र/पोस्टल बैलेट जारी करने हेतु उनसे निर्धारित प्रारूप नहीं भरवाए गए है, जिससे ऐसे कर्मचारी मतदान नहीं कर पाऐंगें। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग है कि वह इस मामले को संज्ञान में लेकर विधानसभा निर्वाचन 2023 में संलग्न सभी शासकीय सेवकों के मतदान हेतु उन्हें शत-प्रतिशत ई.डी.सी. प्रमाण पत्र/ पोस्टल बैलेट जारी किए जाने की व्यवस्था करने की कार्यवाही की जावे।
No comments:
Post a Comment