Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 1, 2023

जिला चिकित्सालय में रिटायर्ड चिकित्सक और वृद्ध मरीजों का हुआ सम्मान


बृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किए स्वास्थ्य शिविर

शिवपुरी-राष्ट्र्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी सहित समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें रिटार्यड चिकित्सकों सहित वृद्ध मरीजों का सम्मान हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार प्रति बर्ष वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें वृद्धजन के सम्मान के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण प्रमुखता से किया जाता है। 

इस बर्ष भी जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर वृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमे यूपीएचसी जबाहर कालोनी, यूपीएससी कमलागंज, संजीवनी क्लिनिक ठकुरपुरा सहित जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सराहनीय रहा है। जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव द्वारा दी प्रज्जवलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। तद्उपरांत डॉ एमडी गुप्ता, डॉ रत्नेश जैन, डॉ पीएल गुप्ता, प्रमोद कटारे, रामलाल कुशवाह, पत्रकार व्रज दुबे का शॉल और श्रीफल प्रदाय कर सम्मान किया गया। शिविर में बडी संख्या में पहुचें बृद्धों का वीपी शुगर के साथ जोडों दर्द का उपचार प्राथमिकता के साथ किया गया।

अब जिला अस्पताल में वृद्धों को मिलेंगी यह सुविधा
राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ वीएल यादव ने सूचित किया कि जिला अस्पताल में वृद्धों के लिए आज अलग से 10 बिस्तरीय वार्ड से अलग से निर्मित किया जा रहा है। जिसके स्टाफ सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं रहेंगी। वृद्धों को जिला अस्पताल मे पर्चा बनवाने से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में परेशानी न हो इसके लिए परीक्षण कक्ष एनसीडी क्लिनिक के माध्यम से पृथक से प्रारंभ किया जा चुका है। वृद्धों का बार बार अस्पताल न आना पडे इसलिए आवश्यक मात्रा में दवाएं भी दी जाएंगी।

No comments:

Post a Comment