शिवपुरी-शहर में शारदीय नवरात्रा के पावन अवसर पर धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से सिद्धेश्वरी कैलामाता महिला मण्डल के द्वारा 9 दिवसीय संगीतमय श्रीदेवी भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में इसकी शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ होगी जो 15 अक्टूबर नवरात्रा के प्रथम दिवस से स्थानीय श्रीहनुमान मंदिर माधवचौक से प्रारंभ होकर कथा स्थल श्रीसिद्धेश्वर मंदिर पर पहुंचेगी। श्रीदेवी भागवत कथा का वाचन अपनी ओजस्वी वाणी में प्रखर कथावाचक सुश्री तेजस्वनी गौड़ (हरिद्वार धाम)के द्वारा किया जाएगा। यहां कृष्णा भार्गव इस मांगलिक कार्यक्रम में अपना अहम योगदान प्रदान करेंगें। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती राधा-अजीत गुर्जर होंगें जबकि संयोजक श्रीमती संध्या शर्मा एवं श्रीमती मीना-नरेन्द्र बंसल होंगें।
श्रीदेवी भागवत कथा के अन्य धर्मावलंबियों में श्रीमती कमला तिवारी, श्रीमती सूरज शर्मा, श्रीमती विमला सोनी, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती रक्षा-महेश पाण्डे, श्रीमती मीरा-रणकेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्रीमती सोनिया-पंकज शर्मा, श्रीमती ज्योति-धीरज शर्मा, श्रीमती शिल्पा-संजय चौबे, श्रीमती नीलम-अमित सिरोठिया, श्रीमती सीमा-दिनेश बंसल,श्रीमती निशा भार्गव, श्रीमती रामकली-केदारीलाल गुप्ता, श्रीमती मिथलेश-कैलाश चन्द्र, श्रीमती माया-मोहन कसेरा, श्रीमती शीला-महेश रावत, श्रीमती भारती-रामजी भार्गव, श्रीमती मीना-राघवेन्द्र सोनी, श्रीमती भारती-राजीव शुक्ला, श्रीमती लक्ष्मी-भगवान लाल, श्रीमती रीना-राजेन्द्र यादव एवं श्रीमती सविता-विष्णु शर्मा होंगें। कथा प्रतिदिन दोप. 2 बजे से प्रारंभ होगी। समस्त धर्मप्रेमीजनों से इस भव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह कथा आयोजक सिद्धेश्वरी कैलामाता महिला मण्डल शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment