Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 18, 2023

आबकारी विभाग ने पिछोर में की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही


शिवपुरी-
जिले में आबकारी विभाग के द्वारा विधान सभा चुनाव से पहले शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में  शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश एवम लिा आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत पिछोर प्रभारी संजय सिंह वर्मा द्वारा मय आबकारी दल के  साथ मिलकर लगातार तीन दिनों से पिछोर विधानसभा क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण, विक्रय के संभावित स्थानों पर दबिश देकर कुल 10 प्रकरण म. प्र. आब. अधि. 1915 के तहत दर्ज किए जाकर 201 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मौके पर 6670 कि. ग्रा. गुड लहान नष्ट किया गया। जप्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 697150 रु. हैं। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रमेश दान्गी, आरक्षक डाल सिंह, नगर सैनिक अनिल चौहान की प्रमुख भूमिका रही। अवैध मदिरा संग्रहण,परिवहन,विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।

No comments:

Post a Comment