Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 7, 2023

विदेशों में भी हिन्दुस्तान के चिकित्सक दे रहे है अपनी महत्वपूर्ण सेवाऐं यह हमारी उपलब्धि : कमिश्नर दीपक सिंह




राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडीकल चिकित्सक महाविद्यालय में नेशनल कॉन्फेंस दूसरे दिन विभिन्न वक्ताओं रखे अपने विचार

शिवपुरी-देश विदेश के जानेमाने सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञों का आगमन हुआ। आज दूसरे दिन वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें टेड़े-मेड़े पैरों को सीधा करने की नई तकनीक, नेलिंग की नई तकनीक एवं स्पोर्टस होने वाली इंजूरी की दूरबीन की नई तकनीकों के साथ दिल्ली से डॉ सी. एस. यादव द्वारा घुटना प्रत्यारोपण का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। लंदन से आए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गर्ग, डॉ. शिवशंकर, डॉ. सी.एस. यादव, डॉ. आरके एस धाकड़, डॉ. जयंत शर्मा, डॉ. सुनील रंजन, डॉ. सचिन जैन, डॉ. अरविन्द जांगिड़, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. विकास सिंघल, डॉ. पंकज व्यास, डॉ. मनोज नागर, डॉ. राजीव रमन, डॉ. तनमय चौधरी, डॉ. ब्रजेश दादरिया, डॉ. विनय, सभी ने भाग लिया ।

कमिश्नर डॉ. दीपक सिंह शिवपुरी मेडीकल कॉलेज चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी शिवपुरी मेडीकल कॉलेज को चालू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, बाबजूद इसके जो अब समय चल रहा है नई टेक्नोलॉजी और साथ सुपर स्पेशलाईजेशन आगे जाकर सुपर स्पेशलाईजेशन, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आईफोन का मोबाईल फोन एक लाख में मिलता है, वहीं अन्य लोकल कंपनियों ने कम रेट पर निर्धारित कर अपनी कंपनियों को चलाने में लगे हुए हैं, उसी तरह हर क्षेत्र टेक्नोलॉजी का है। जिलाधीश डॉ. रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि शिवपुरी आर्थोपेडिक कॉन्फ्रेंस से चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीकियों के अविष्कार का सर्जन किया गया है निश्चित ही एक दिन शिवपुरी की पहचान मेडीकल कॉलेज भी बनेगा। 

वर्कशॉप में एम.पी.आइ.ओ. कॉन के अध्यक्ष डॉ. सुनीत टंडन एवं एम.पी.आइ.ओ. कॉन सचिव डॉ. बाजोरिया ने भी अपना उद्बोधन दिया। डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि नये बने सभी सात मेडिकल कॉलेजों में आर्थो की राज्यस्तरीय कांफ्रेंस आयोजित करने वाला शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहला कॉलेज बन गया है। वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह में कमिश्रर दीपक सिंह, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया, एडीएम विवेक रघुवंशी, डीन डॉ के. बी. वर्मा, एम.एस. डॉ आशुतोष चौरिषी, डॉ इला गुजरिया, डॉ विजय प्रसाद, डॉ सोनेन्द्र शर्मा, डॉ ज्योति शुक्ला, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, आलोक एम इंदौरिया, अरविंद दीवान एवं शिवपुरी आर्थोपेडिक सोसाइटी के सदस्य डॉ गोविंद सिंह, डॉ आर. के. दुबे एवं डॉ आलोक श्रीवास्तव अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी, हाईटस उप प्रबंधक मनोज यादव उपस्थित रहें।


एम.पी.आइ.ओ. कॉन वर्कशॉप में इनका हुआ सम्मान
शनिवार को एम.पी.आइ.ओ. कॉन वर्कशॉप में लंदन से आए डॉ. सुनील गर्ग अस्थि रोग विशेषज्ञ को डॉ. ओपी शर्मा अवार्ड से नवाजा गया साथ ही डॉ. अतुल श्रीवास्तव श्रीवास्तव अध्यक्ष इंडियन आर्थोपेटिक एसोसिएशन को डॉ. बीबी ओहरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं डॉ. प्रमोद निमा को डॉ. आरके मूर्ती अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. आरपी सिंह, संजीव गौर को दिया गया है।

No comments:

Post a Comment