राज्यमंत्री रमेश खटीक हुए शामिल, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का किया परीक्षण व बांटी दवाऐंशिवपुरी-रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रमेश प्रसाद खटीक राज्य मंत्री दर्जा (अनु. जाति वित्त विकास निगम) म.प्र. शासन द्वारा मॉ सरस्?वती के चित्र पर मालर्यापण क शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कमलेश रावत मंडल अध्यक्ष नरवर, भाजपा जसपाल सिंह भैंस मंडल अध्यक्ष (नरवर सतनवाड़ा भाजपा), राकेश सोनी स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष नगर परिषद नरवर, डॉक्टर इमरत कुशवाह, उदयवीर सिंह राजपूत, राकेश लक्ष्यकार अध्यक्ष श्रीगणेश जन कल्याण समिति, राकेश जाटव जनपद सदस्य आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस शिविर में जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों जैसे टीवी, नेत्र रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, बीपी, शुगर आदि रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की विजेंद्र नरवरिया, अजय कांत गहलोत द्वारा रक्तदान महादान की पंक्तियों को चरितार्थ किया गया। शिविर में कुल 1052 मरीज़ आए शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं आभा आईडी भी बनाई गई। शिविर का आयोजन प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एलडी शर्मा (सीबीएमओ) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। शिविर डॉक्टर सुरेंद्र कुशवाहा और सीएचओ, एएनएम, आशा एवं स्थानीय स्टाफ सहित कार्यक्रम में रामेश्वर चौहान, दीपक सोनी का भी सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment