Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 13, 2023

एक शाम सांवरे के नाम रूप में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या आज





29 यूनिट रक्तदान के साथ मेंहदी लगाओ में नम्रता रही प्रथम, डांस में जूनियर में अन्वी जबकि सीनियर में प्रथम रही अव्वल

शिवपुरी- शहर के मध्य स्थित स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में इन दिनों मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रेसन जयंती महोत्सव 2023 मनाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 29 यूनिट अग्र बन्धुओं के द्वारा किया गया। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में एक शाम सांवरे के नाम के रूप में विशाल भजन संध्या स्थानीय गांधी पार्क मैदान में रात्रि 8 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा आयेाजित की गई है जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार अपनी सुमधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगें। 

इसके पूर्व आयेाजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में समाज के बच्चे, महिला एवं पुरूष वर्ग के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। भजन संध्या के साथ-साथ आज 14 अक्टूबर शनिवार को अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देापहर के समय आयोजित होंगें जिसमें दोप. 2 से 3 बजे तक आयोजक अग्रवाल महिला संस्कृति क्लब के द्वारा भोजन का स्वाद खट्टे मीठे अचार, 3 से 4 बजे तक त्यौहारों का मेला, म्हारो देश है जहां से अलबेला आयोजक आदर्श महिला समिति द्वारा, 4 से 5 बजे तक प्रांतीय दुल्हन प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल महासभा एवं सायं 5 बजे से चेयर रैस प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल यूथ फेडरेशन के द्वारा आयोजित की गई है।

समिति संरक्षकों की मौजूदगी में हो रहे हैं विभिन्न आयोजन
इसके पूर्व महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के संरक्षकगण राकेश गर्ग टिल्लू, रामजीलाल बंसल, अजीत अग्रवाल ठेईया, गौरव सिंघल,  निर्मल कुमार गुप्ता, मथुराप्रसाद गुप्ता, चन्द्रप्रकाश बंसल, अनूप गोयल एवं विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले) सहित मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन (खतौरा वाले) व समाज अध्यक्ष श्याम गुप्ता चैनू एवं समाज पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष उमेश गर्ग, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महामंत्री प्रांशु गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती ऊषा मंगल, सहमंत्री हिमांशु अग्रवाल, महिला सहमंत्री श्रीमती रेखा गोयल, कोषाध्यक्ष ललित मोहन गोयल (पंसारी), प्रचार मंत्री आशीष बिन्दल, महिला प्रचार मंत्री श्रीमती नीतू गोयल के द्वारा भव्य महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों में महिला संयोजक श्रीमती संगम अग्रवाल, सांस्कृतिक संयोजक राजेश गोयल रजत, गणेश गुप्ता, प्रांशुल अग्रवाल, विकास अग्रवाल आदि के द्वारा किया गया।  

मेंहदी लगाओ में नम्रता रही प्रथम, डांस में जूनियर में अन्वी जबकि सीनियर में प्रथम रही अव्वल
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के रूप में आयेाजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं के परिणाम भी जारी किए गए है जिसमें हल्दी लगाओ-मेंहदी लगाओं प्रतियोगिता में नम्रता गुप्ता प्रथम, गरिमा गुप्ता द्वितीय, दीप्ति बंसल तृतीय रही, फलहारी व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा जैन, द्वितीय स्थान पर रेणु जैन व तृतीय स्थान पर आरती गोयल रही, आजा नचले डांस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अन्वी अग्रवाल प्रथम, शुभि द्वितीय, श्वेता तृतीय रही जबकि सीनियर वर्ग में प्रथा जिंदल प्रथम, नक्श गुप्ता द्वितीय एवं आंशी गोयल तृतीय स्थान पर रही। इसके पूर्व हुई महिला मित्र मण्डल के द्वारा घूमर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जान्वी, द्वितीय स्थान दिशा गुप्ता, तृतीय स्थान पर शिप्रा गोयल रही, विशेष प्रस्तुति सरोज अग्रवाल के द्वारा दी गई। महाराजा अग्रसेन परमार्थ समिति द्वारा आयोजित शिविलंग सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम आरती, द्वितीय स्नेहा एवं तृतीय स्थान पर शिप्रा रही।

No comments:

Post a Comment