संकल्प- न बाल विवाह करेंगे, न करने देंगेंशिवपुरी-कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के आह्वान पर शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास के समन्वय से जिले के सभी विकासखंडों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने बाल विवाह नहीं करने और अपने आसपास बाल विवाह नहीं होने देने का संकल्प लिया।
शा.एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल बैराड़ में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 350 से अधिक बच्चों को शिक्षकों द्वारा शपथ दिलाई गई। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल झिरी में अभियान अंतर्गत 110 बच्चों ने बाल विवाह की खिलाफत का संकल्प लिया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के समन्वयक गिर्राज धाकड़ ने बताया कि पोहरी विकासखंड के पिपरघार शासकीय हाई स्कूल में भी बच्चो को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर शपथ दिलाई गई,जिसमें बच्चों के साथ स्कूली शिक्षकों द्वारा बाल विवाह न करने और अपने आसपास 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम आयु में लड़कों का विवाह नहीं होने देने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment