कार्यालय पर एकत्रित होकर पेंशनर्स ने भी भरी हुंकार, मिले विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का अवसरशिवपुरी-मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अब पेंशनर्सोँ ने भी हुंकार भरी है, जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर आयोजित पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए एसोशिन के अध्यक्ष अशोक सक्सैना ने विधानसभा का आंकड़ा पेश करते हुए पेंशनर्सों की भी उम्मीदवारी पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण व्यवहार से दुखी होकर अब पेंशनर्सों को भी अपनी शक्ति जागृत होना पड़ेगा, आगामी 17 नवंबर 2023 को संपन्न होने जा रहे शिवपुरी विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में इस बार लगभग 230000 मतदाता है, पूर्व के इतिहास के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत मत पड़ते हैं जो 160000 के आसपास रहते हैं इनमें से 20000 अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों को इंज जाता है, केवल 140000 मत भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच विभाजित होते हैं जिससे स्पष्ट होता है कि इनमें से किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को यदि 70000 से अधिक मत प्राप्त हो जाते हैं तो उसे विजय घोषित कर दिया जाता है।
अब हम शासकीय सेवकों एवं पेंशनर्स के मतों की बात करते हैं जिस क्रम में शिवपुरी जिले के आंकड़े इस प्रकार है कि प्रदेश का सबसे बड़ा विभाग शिक्षा विभाग है जिसके अकेले शिवपुरी जिले में अधिकारी कर्मचारी कार्यालय स्टाफ ाप संख्या 10000 से अधिक है, इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, कृषि, वन, सिंचाई, जिला पंचायत, महिला बाल विकास, न्यायालय, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, सहकारिता, आयुर्वेद, खनिज, कोषालय, जिला पेंशन कार्यालय, उद्योग, आईटीआई, सेल टैक्स, जनसंपर्क, वेटरनरी, नगर पालिका, रोजगार कार्यालय, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, होमगार्ड, राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैंक सहकारी बैंक के अलावा केंद्र सरकार के इनकम टैक्स पोस्ट एंड टेलीग्राफ दूरसंचार, सीआरपीएफ , आइटीबीपी, भारतीय रेल विभाग के सेवारत कर्मचारी शिवपुरी जिले में पदस्थ है, जिनकी संख्या हर हाल में 10000 से अधिक है अब यदि हम पेंशनर्स की बात करते हैं तो अकेले मध्य प्रदेश सरकार से सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों की संख्या शिवपुरी जिले में 6730 है,
इनके अलावा केंद्र सरकार मध्यप्रदेश विद्युत मंडल राष्ट्रीयकृत बैंकों के सेवानिवृत कर्मचारियों की संख्या भी लगभग 3000 के आसपास है, इनमें से इनमें से 75 प्रतिशत की पद स्थापना स्थानीय स्तर पर शिवपुरी में होने से एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले शासकीय सेवक एवं पेंशनर्स की संख्या 20000 से अधिक है, अब यदि हम एक परिवार से औसतन पांच सदस्यों का मापदंड भी रखते हैं तो हमारे मतों की संख्या 1 लाख से अधिक होती है जबकि चुनाव जीतने के लिए हमें सिर्फ 75000 मतों की आवश्यकता है इसके अतिरिक्त हम सभी के परिवारजन इष्ट मित्र पड़ोसी व्यवहारी अन्य सभी समुदाय के व्यक्तियों से हमारा जीवंत संपर्क रहता है, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर निश्चित रूप से वे सभी हमारे पक्ष में मतदान करेंगे।
इस प्रकार इन तथ्यों के आधार पर शिवपुरी विधानसभा का टिकट भारतीय जनता पार्टी अथवा कांग्रेस किसी पेंशनर अथवा कर्मचारियों को देती है तो वह निश्चित रूप से विजई होगा और हमारी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाने की पहल करेगा, इसलिए जागो उठो अपनी शक्ति को पहचानो और जाति धर्म राजनीतिक विचारधारा अन्य सभी प्रकार के विभाजित करने वाले हथकंडों दरकिनार कर एक सूत्र में बंधकर किसी कर्मचारी अथवा पेंशनर को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग करके उसे विजयी बनाओ जिससे आपकी आवाज मध्य प्रदेश शासन के कानों में जोरदार तरीके से बुलंद हो। इस अवसर पर अन्य पेंशनर्स भी मौजूद रहे जिन्होंने इसे अपना समर्थन भी प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment