Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 24, 2023

शस्त्र पूजन पर दिखा आचार संहिता का प्रभाव, पुलिस लाईन में कलेक्टर-एसपी ने किया शस्त्र पूजन


शिवपुरी- 
चूंकि इन दिनों मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी हुई है और मुख्य रूप से दशहरे के अवसर पर लोग शस्त्र पूजन का विशेष महत्व मानते है लेकिन इस वर्ष दशहर के अवसर पर आचार संहिता के कारण शस्त्र पूजन नहीं हो सके, लेकिन अन्य प्रकार से जैसे तलवार, भाले व ऐसे शस्त्र जो घरों में पूज्यनीय होते है उनका विधि-विधान से पूजन किया गया। इसके अलावा मशीनरी औैर वाहनोंं का पूजन कर दशहरा मनाया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस लाईन में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के द्वारा संयुक्त रूप से शस्त्र पूजन किया गया। 

यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी ने इन शस्त्रों का पूजन करते हुए शांति की कामना की। चूंकि इस बार विधानसभा चुनाव होने के चलते जिले में लगी आचार संंहिता के चलते शस्त्र पूजन नहीं हर्ष फायर के साथ नहीं किया जा सके हैें। यहां चुनावों के दृष्टिगत शस्त्रोंं को संबंधित पुलिस थानों मेेें जमा करा लिए गए है। जिस कारण दशहरे की पूजा में सिर्फ तलवार, भाले व अन्य ऐसे शस्त्रों की पूजा की गर्ई है, जो लायसेेंसी नहीं है। इसके अलावा प्रतिष्ठानों पर जहां मशीनों की पूजा की गई तो वहीं घरोंं मेेंं वाहनों की पूजा कर दशहरे की परंपरा का निर्र्वहन किया गया।

No comments:

Post a Comment