Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 14, 2023

आधा घंटे में मृत्यु दावा का भुगतान किया एलआईसी ने


शिवपुरी-
जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी, इसी ध्येय को सार्थक करने की पहल को साकार किया भारतीय जीवन बीमा निगम ने जिसके माध्यम से एक दिवंगत परिजनों को महज आधा घंटे में ही मृत्यु दावा का भुगतान एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया गया और बताया कि किस प्रकार से मनुष्य के जीवन में बीमा का महत्वपूर्ण योगदान है और बीमा क्लेम के भुगतान के रूप में एलआईसी ने अपने अभिकर्ताओं का विश्वास हासिल किया है जिसका परिणाम है कि एक मृत्यु दावा का भुगतान महज आधा घंटे में हो गया। यहां बताना होगा कि भारतीय जीवन बीमा निगम में स्वर्गीय श्रीमती हेमलता गुप्ता पत्नि धर्मेंद्र गुप्ता का मृत्यु दावा (डेथ क्लेम)शाखा प्रबंधक मुकेश बघेल एवं दवा विभाग प्रमुख पास्कल इक्का व उच्च श्रेणी सहायक श्रीमती मीना अग्रवाल, विभाग सहायक प्रेम नारायण रजक की सक्रियता एवं कर्मशीलता के चलते मृत्यु दावा भुगतान महज आधा घंटे में कर वारिसान परिजन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को दिया गया। इस अनुकरणीय कार्य के लिए समस्त लिक शिवपुरी के अभिकर्ता गण मुकेश कुमार जैन पत्रकार, उम्मेद सिंह वर्मा, रविंद्र सिंह कुशवाहा, सतीश शर्मा, रईस मोहम्मद, सूरज सिंह एवं समस्त बीमा धारक शिवपुरी ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment