Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 3, 2023

खेल मंत्री ने किया लाल कॉलेज के नवीन भवन का निर्माण एवं प्राचीन भवन का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण


शिवपुरी-
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी (लाल कॉलेज) के प्रांगण में 393.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए नवीन भवन का निर्माण एवं प्राचीन भवन का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समय में ऐसे विद्यालय एवं महाविद्यालय के ऐसे भवन बनाए जाते थे। जिनमें कमरों की छतों के पास रोशनदान हुआ करते थे। अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा बनाए जाने वाले विद्यालय एवं महाविद्यालयों के नवीन भवन अत्याधुनिक होते है, उनमें हवा, पानी, टेबल, चेयर, डिजीटल बोर्ड सहित अन्य सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उन्हें शिक्षा का एक माहौल मिल सके। इस मौके पर जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ.रश्मि गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन, डॉ.अनीता जैन, डॉ.एस.एस.खण्डेलवाल सहित छात्राएं, शिक्षक एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना सक्सेना द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment