Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 19, 2023

न्यू ब्लॉक युवा नवदुर्गा उत्सव समिति के दरबार में श्रद्धालु ले रहे धर्मलाभ


शिवपुरी-
शहर के मध्य स्थित न्यू ब्लॉक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू ब्लॉक युवा नवदुर्गा उत्सव समिति शिवपुरी के तत्वाधान में भव्य नवदुर्गा महोत्सव मनाया जा रहा है। यहां आकर्षक मॉं शेरावाली की प्रतिमा के रूप में दर्शन करने के लिए शहर के श्रद्धालुजन माता के दरबार में आ रहे है। यहां प्रतिदिन सुबह और सायंकाल के समय सामूहिक आरती कार्यक्रम में भी नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व स्थानीय श्रद्धालुजन सपिरवार भाग लेकर माता की आराधना कर रहे है। न्यू ब्लॉक युवा नवदुर्गा उत्सव समिति के इस भव्य आयोजन को प्रतिवर्ष नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह समिति के द्वारा भी समापन अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में सम्मानित किया जाता है हालंाकि इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने के चलते मुख्य समारोह शायद ना हो सके बाबजूद इसके आज भी न्यू ब्लॉक में श्रद्धालुजन पहुंचकर मॉं शेरावाली की आराधना-पूजा-अर्चना, भजन, संगीत और रात्रि जागरण जैसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है।

गांधी पार्क में छात्र-छात्राओं ने दी आकर्षक प्रस्तुति

शहर के गांधी पार्क में नवरात्रि के दिनों में मैया के धार्मिक कार्यक्रमों की विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन मां अँबै एसोसिएशन के द्वारा किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गत दिवस आयोजित सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा माता रानी की सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में डॉक्टर सुषमा पांडे, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रही जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सराहा। इस अवसर पर शहर के काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। यह भव्य आयोजन 23 अक्टूबर तक जारी रहेंगें।

No comments:

Post a Comment