Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 13, 2023

भक्ति से मनुष्य की कठिनाइयां दूर होती है : महामंडलेश्वर


श्राद्ध पक्ष में तुलसी आश्रम धाम में श्रद्धालुओं ने की पूजा

शिवपुरी। शिवपुरी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तुलसी आश्रम में श्राद्ध पक्ष में शहर के एडवोकेट विजय तिवारी के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमान महाराज की दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही धाम के श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास ने कहा कि भगवान को बांधने की शक्ति केवल प्रेम में है प्रेम से ही भगवान को बांधा जा सकता है वियोग में मनुष्य का बुढ़ापा बहुत जल्दी आ जाता है। वियोग में व्यक्ति बहुत जल्दी बूढ़ा हो जाता है क्योंकि वियोग में उसको न पहनने की सुध रहती है न ही भोजन की सुध रहती है और संसार के सभी कार्यों को वियोग में मनुष्य भूल जाता है, भगवान की भक्ति से ही मनुष्य इस संसार की कठिनाइयों को आसानी से पार कर सकता है। 

इस सांसारिक जीवन में समस्या तो सभी मनुष्य को आती है लेकिन जो मनुष्य ईश्वर की भक्ति करता है, धर्म को साथ लेकर चलता है उसे संसार के कठिन रास्तों से निकलना आसान हो जाता है, इसलिए मनुष्य को सदा धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर विजय तिवारी एडवोकेट धाम पर पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद लिया राजा रामदास, हरिदास जी, अभि रामदास जी महाराज, राम नरेश शर्मा, मोंटी पुजारी गुड़हल, डॉक्टर वी.के.शर्मा, पंडित हर किशोर जैमिनी, शंकर शर्मा एडवोकेट, विजय शर्मा बदरवास, मोंटी शर्मा, अमन शर्मा, कन्हैया रावत, कैलाश नारायण मुद्गल आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment