पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव रहेगा प्रयास : घोषित आप प्रत्याशी अनूप गोयल
शिवपुरी- आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव कुलेन्द्र जैन एवं जिलाध्यक्ष जितेन्द्र जैन के द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी को लेकर शिवपुरी व प्रदेश भर में पार्टी के दायित्व का समय-समय पर निर्वहन किया गया था और इस पार्टी के कार्यो से प्रभावित होकर ही वैश्य समाज का पूर्व में समाज अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके समाजसेवी अनूप गोयल ने भी आप पार्टी की सदस्यता ली और ग्वालियर में आयोजित आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा विशाल आमसभा में भी शिवपुरी विधानसभा से सर्वाधिक कार्यकर्ताओं की टीम को लेकर अनूप गोयल भी ग्वालियर इस रैली में शामिल हुए थे।
पार्टी की सक्रियता और संगठन के उद्देश्यों को पूर्ण करने वाले मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष अनूप गोयल पर भरोसा जताते हुए आप पार्टी के द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में विधानसभा शिवपुरी से प्रत्याशी घोषित किया गया है। जनप्रतिनिधि के रूप में पहली बार आप पार्टी में जुड़कर जनता की सेवा के लिए अब विधायक बनने के लिए अनूप गोयल को जैसे ही घोषित प्रत्याशी की सूची में शामिल किया गया तब उन्हेांने सर्वप्रथम पार्टी का आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह पार्टी के विश्वास पर हर संभव रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगें साथ ही आप पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन को अवगत कराकर शिवपुरी विधानसभा में आप पार्टी का खाता खोला जाएगा।
अनूप गोयल के आप पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही उन्हें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचकर सर्वप्रथम उनके पिता के निधन पर संवेदना जाहिर की तो वहीं शिवपुरी विधानसभा से प्रत्याशी बनने पर उन्हें बधाईयां भी दी और सभी ने मिलकर आप पार्टी का झण्डा थामकर प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया।
No comments:
Post a Comment