Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 2, 2023

राजनीति के शिखर पर अजेय योद्धा के रूप में पहचानी जाती है शिवपुरी विधानसभा से यशोधरा राजे सिंधिया


स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नैतिकता से चुनाव ना लडऩे पर दिया स्वच्छ राजनीति का संदेश

शिवपुरी- निश्चित ही शिवपुरी के लिए यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि राजनीति के शिखर पर अपराजेय योद्धा के रूप में शिवपुरी विधानसभा का नेतृत्व करने वाली यशोधरा राजे सिंधिया पहचानी जाती है और अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर विधानसभा चुनाव  2023 लडऩे से भले ही इंकार कर दिया है लेकिन इसके बाद भी एक स्वच्छ राजनीति का संदेश भी उनके द्वारा दिया गया जिसमें कोविड से 4 बार ग्रसित होने के बाद अब वह कुछ समय के लिए राजनीति से दूर होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। ऐसे अनेकों उदाहरण हमने देखे होंगें जब कोई राजनेता विधानसभा की ना केवल दावेदारी करे बल्कि वह विधायक का दिव्य स्वप्न को संजोते हुए हर हालात में चुनाव लडऩे की इच्छा रखता है इन परिस्थितियों में शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने अन्य जनप्रतिनिधियों को भी यह संदेश दिया कि कभी भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरते, राजनीति तो आज नहीं कल आने वाले समय में हो जाएगी।

अब जब मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक है तब इन हालातों में एकाएक कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का शिवपुरी विधानसभा से स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव ना लडऩा कहीं ना कहीं शिवपुरी विधानसभा के समीकरण भी बदल सकते है, कई ऐसे चेहरे जो दिखावे का कार्य कर जनता का विश्वास हासिल कर विधायकी का सपना देख रहे है उनके सपनों को इन दिनों पंख लगे हुए है। बता दे कि यदि शिवपुरी से यशोधरा राजे के द्वारा जब से शिवपुरी सीट पर चुनाव लड़ी है तब से वह अजेय योद्धा के रूप में पहचानी जाती है और यही कारण है कि मध्यप्रदेश की 230 सीटो में शिवपुरी सीट सबसे सुरक्षित सीट है, ऐसे में यहां कैबिनेट मंत्री के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी चयन से भाजपा को काफी चुनौती का सामना भी करना पड़ सकता है, जहां तक बात सर्वे रियोर्ट की है तो उसमे शिवपुरी विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे के होने से हमेशा ए ग्रेड में शामिल रही और एक बड़े अंतर से इस सीट पर उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है और इस बार भी वह सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सबसे अधिक मतों से जीतेंगी।

विकास की अमिट पहचान है यशोधरा राजे सिंधिया
बात यदि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां शिवपुरी विधायक और कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा करोड़ों के विकास की सौगातें देकर उन्हें फलीभूत भी कराया गया है इसलिए उन्हें विकास पुरोधा कहा जाता है। इन विकास कार्यों में मुख्य जीवन का आधार जलावर्धन योजना, शहर की मुख्य 13 किमी लंबी थीम रोड़, झांसी तिराहा से लेकर फोरलेन तक बनने वाली 13 करोड़ की थीम रोड़, मेडीकल कॉलेज के सामने सहित 8.50 करोड़ रूपये की लागत से बने पाम पार्क व गुजरात शहर के केवडिय़ा की तर्ज पर आकर्षक विद्युत लाईटिंग, विभिन्न वार्डों के रहवासियों तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संचालित संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ होना, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने एस्टो टर्फ युक्त हॉकी स्टेडियम, मप्र की पहली महिला क्रिकेट अकादमी, शूटिंग रेंज स्टेडियम सहित निर्माणाधीन एथलेटिक्स ट्रैक एवं नवीन फुटबॉल ग्राउण्ड, शहर की 11 कायाकल्प योजना की थीम रोड़, नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड़ व वार्डों को अंधेरे से मुक्ति दिलाने हेतु प्रकाश व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण कार्य किए गए है।

नैतिकता के आधार पर नहीं लड़ रही चुनाव : यशोधरा राजे सिंधिया
मीडिया से चर्चा करते हुए अपने एक बयान में केबिनेट मंत्री यशोधरा ने बताया कि मै कोविड से चार जूझ चुकी हु, इसलिए मैंने अगस्त में ही पार्टी को शिवपुरी विधानसभा से चुनाव न लडऩे की जानकारी देकर पत्र लिख दिया था, हां यह बात अलग है कि इसे सर्कुलेट तब नही किया गया, मैंने नैतिकता पर चुनाव ना लडऩे का फैसला लिया है।

No comments:

Post a Comment