शारदीय नवरात्र में अखंड ज्योत के साथ सुंदर सजा दरवार माँ बीसभुजी का
शिवपुरी। शारदीय नवरात्रा की भव्य शुरूआत आज 15 अक्टूबर रविवार से होने जा रही है। मॉ दुर्गा की आराधना करने के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों को आकर्षक सजाया गया है साथ ही शहर के फिजीकल मैदान से माता की आगवानी श्रद्धालुजनों के द्वारा अपने-अपने वाहनों से विभिन्न प्रकार से की जाएगी। आज से घर-घर मॉं दुर्गा विराजेंगी और विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए घट स्थापना की जाएगी। शारदीय नवरात्रा के पावन अवसर पर नगर में अनेकों स्थानों पर माता के पाण्डाल सजाए गए है साथ ही श्रीनवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह समिति के माध्यम से भी शहर के मुख्य कष्टमगेट पर भव्य समापन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, इसे लेकर भी श्रद्धालुओं से संपर्क किया गया है।
सजा मॉं बीसभुजी का दरबार
शहर के दो बत्ती चौराहा स्थित विजय नगर कॉलोनी में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर माँ बीसभुजी का दरबार सजा है और यहां श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन माता के जयकारों के साथ-साथ आरती, प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुजन मॉं बीसभुजी दरबार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगें। बता दें कि शारदीय नवरात्रि में माँ बीसभुजी का दरबार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदर सजा है और अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर रहे है, ऐसा माना जाता है कि माँ बीसभुजी देवी के दरबार में दर्शन कर मात्र चार अगरबत्ती लगाने से ही माँ अपने भक्तों की सभी प्रकार के मनोकामना पूरी कर देती है, मां बीसभुजी देवी का दरबार प्रति मंगल व शनिवार को विगत कई वर्षों से लगता आ रहा है मां के दरबार में दूर-दराज से भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के आते हैं।
शहर के दो बत्ती चौराहा स्थित विजय नगर कॉलोनी में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर माँ बीसभुजी का दरबार सजा है और यहां श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन माता के जयकारों के साथ-साथ आरती, प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुजन मॉं बीसभुजी दरबार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगें। बता दें कि शारदीय नवरात्रि में माँ बीसभुजी का दरबार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदर सजा है और अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर रहे है, ऐसा माना जाता है कि माँ बीसभुजी देवी के दरबार में दर्शन कर मात्र चार अगरबत्ती लगाने से ही माँ अपने भक्तों की सभी प्रकार के मनोकामना पूरी कर देती है, मां बीसभुजी देवी का दरबार प्रति मंगल व शनिवार को विगत कई वर्षों से लगता आ रहा है मां के दरबार में दूर-दराज से भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के आते हैं।
No comments:
Post a Comment