बनाए 226 रनों में विपिन अहिरवार ने बनाए सर्वाधिक 75 रन, गुना की टीम 172 पर हुई ऑल आउट
शिवपुरी- क्रिकेट के खेलों को बढ़ावा देने के लिए शहर के दिवंगत समाजसेवी व अरोरा परिवार के संरक्षक स्व. महेन्द्रप्रताप सिंह अरोरा स्मृति में ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यालय परिवार के द्वारा क्रिकेट टर्नामेंट का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के संरक्षक विद्यालय के डायरेक्टर सुबोध अरोरा-श्रीमती नीलम अरोरा है जिनके द्वारा इस स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल की टीम के साथ-साथ गुना, दतिया, शिवपुरी अकादमी की टीम शामिल रही।
इस प्रतियोगिता में हुए मुकाबले में गुना और ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल की टीम के बीच मैच खेला गया है जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की तरफ से विपिन अहिरवार 75 रन, नावांश शर्मा 38 रन, इशान खान 31 रन, राघव गुप्ता 25 रन, लव सेन 20 रन, बनाकर गुना टीम को निर्धारित 20 ओवर में 226 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जबाब में उतरी गुना टीम ने लक्ष्य 172 को प्राप्त करने के लिए पीछा करते हुए गुना की पूरी टीम महज 172 रन पर सिमट गई, जिसमें गुना टीम में सबसे अधिक स्कोर गप्पू श्रीवास्तव ने 55 गेंद में 121 रन बनाकर किया। इस तरह बेहतरी प्रदर्शन करते हुए ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल ने यह मैच 54 रन से जीत लिया। जिसमें सर्वाधिक विकेट हर्ष रावत 4 और कृष्ण शर्मा 2 लिए।
ईस्टर्न हाइट्स स्कूल के डायरेक्टर सुबोध अरोरा व श्रीमती नीलम अरोरा सहित प्रिंसिपल मनीष गुप्ता एवं क्रिकेट प्रशिक्षक शमी खान एवं सहायक कोच हेमंत जाटव के साथ-साथ सुनील चौरसिया एवं स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा सभी खिलाडयि़ों को मनोबल बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment