शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शिवपुरी शहर के भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फुटसॉल फुटबॉल ग्राउन्ड एवं सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक एवं पवेलियन का लोकार्पण किया गया और स्कूल के बच्चों को खेल के लिए प्रेरित किया एवं खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के खेल परिसर में बनाए गए फुटसॉल फुटबॉल ग्राउन्ड एवं सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक एवं पवेलियन खिलाडिय़ों के लिए समर्पित किया है। जिससे अपने उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने करियर को नई ऊचाईयों तक पहुंचा सके। जिले के प्रतिभावान युवाओं से अपील भी कि की वे शूटिंग रेंज, हॉकी, फुटबॉल, एथेलेटिक जिस र्स्पदा में भी अपना करियर बनाना चाहते है, वे युवा श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में आए उनका स्वागत है।
कार्यक्रम में सिंथेटिक एथेलेटिक टेक पर बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न र्स्पदाओं के खिलाडिय़ों को मैडल का वितरण भी किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, चेम्बर ऑफ कोमर्स के अरविंद दीवान, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, भोपाल से उपस्थित सहायक संचालक खेल विकास खड़ारकर एवंसहायक संचालक खेल प्रदीप अष्टइया, जिला खेल अधिकारी के.के.खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी एवं कोच उपस्थित रहे।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया शिवपुरी-झांसी मार्ग का भूमिपूजन
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 12.18 कि.मी. लम्बाई के तथा 3157.94 लाख रुपए की लागत के शिवपुरी-झांसी मार्ग का लोकार्पण किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment