Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 20, 2023

भारतीय डाक विभाग के द्वारा प्रारंभ हुई पार्सल पैकेजिंग यूनिट सेवा


पोस्ट ऑफिस में अब पार्सल सुविधा से आमजन को मिल सकेगी काफी सुविधा

शिवपुरी-अभी तक पार्सल पैकेजिंग सुविधा से वंचित उपभोक्ताओं के लिए भारतीय डाक विभाग के द्वारा एक नई पहल करते हुए जन सुविधा के रूप में पार्सल पैकेजिंग यूनिट सेवा प्रारंभ की है जिसकी शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस में भी डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा की गई। इस सुविधा से अब आमजन के लिए पार्सल सुविधा के रूप में काफी आसानी होगी और वह इस सुविधा से अपने पार्सलों को अच्छे से पैकेजिंग कराकर अपने संबंधितों, परिजनों व अन्य किसी कार्य से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगें।

यहां बताना होगा कि भारतीय डाक विभाग आम जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में विनय श्रीवास्तव अधीक्षक डाकघर गुना संभाग गुना के नेतृत्व में प्रधान डाकघर शिवपुरी में पार्सल पैकेजिंग यूनिट सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाकघर मनोज प्रताप सिंह चौधरी, निरीक्षक डाकघर शिवपुरी राजकुमार सिंह तोमर पोस्ट मास्टर एम.एस.लोधी एवं प्रधान डाकघर शिवपुरी तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी के प्रमुख अधिकारी एवं स्टाफ एवं माननीय गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे। इस सेवा के प्रारंभ होने से जनता को पार्सल पैक करने की सुविधा डाकघर में ही प्राप्त हो सकेगी तथा पार्सल की बेहतर सेवाएं मिल सकेगी। पोस्ट मास्टर एम.एस. लोधी ने उपस्थित सभी स्टाफ एवं नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment