शिवपुरी-थाना सुभाषपुरा द्वारा शनिदेव मदिंर के सामने ङांङा पर 06 चक्का ट्रक क्रमाक एच.आर.38 व्ही 8295 के अज्ञात चालक द्वारा 14 बेल, 03 गाय ,03 बछङा गौवंशो को ठूस-ठूस क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहा था उक्त ट्रक को मय गौवंशो के जप्त कर बङ़ी कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी सुजीत भदौरिया द्वारा क्रूरता पूर्वक पशुओ को लाने ले जाने की धरपकड़ की जाने वाली कार्यवाही के निर्देश दिये थे, निर्देशो के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सपर्क रखते हुये घटना स्थल शनिदेव मंदिर के सामने ङांङा थाना सुभाषपुरा से एक 06 चक्का ट्रक क्रमाक एच.आर. 38 व्ही 8295 के अज्ञात चालक द्वारा क्रूरता पूर्वक 14 बेल, 03 गाय, 03 बछङो गौवंशो को ठूस –ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहा था।
उक्त ट्रक को फोर्स की मदद से पकङा गया उक्त ट्रक का चालक मौके से भाग गया बाद थाना हाजा पर अप.क्र.154/23धारा म.प्र.गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/6ड्ड/9, पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192(1) का कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि आर के सगर,प्रआर महेशदत्त शर्मा, प्रआऱ अभय सिंह ,प्रआर अनिल कुमार, आर संजय जाट,आर धर्मेन्द्र शर्मा, आर रविन्द्र शर्मा,आर रवि कुशवाह,आर अर्जुन जाट,आर चालक सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment