Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 6, 2023

कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयास हुए सफल, कूनो सिंचाई परियोजना को मिली प्रशासकीय स्वीकृति


कोलारस के 194 तथा शिवपुरी विधानसभा के 84 ग्रामों की कृषि भूमि होंगी सिंंचित

शिवपुरी- कोलारस विधानसभा के विकास के लिए कार्यरत विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयासों को उस समय सफलती मिली जब कूनो सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति मिली। इस योजना की स्वीकृति से एक ओर जहां कोलारस के 194 तो दूसरी ओर विधानसभा शिवपुरी के लिए भी 84 ग्रामों की कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। बता दें कि विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की बीते पांच वर्ष की मेहनत उस समय रंग लाई है, जब कूनो सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण में सोनपुरा एवं पवा पर बांध बनाकर सिंचाई किए जाने हेतु सिंचाई परियोजना दिनांक 04 अक्टूबर 2023 (बुधवार) को कैबिनेट बैठक में स्वीकृत हो गई है। 

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि इस योजना कोलारस विधानसभा के 194 तथा शिवपुरी विधानसभा के 84 ग्रामों के कृषक वंधु लाभान्वित होंगे। सोनपुरा एवं पवा सिंचाई परियोजनाओं की समस्त औपचारिक पूर्तीयां हमारे अधिकारियों के सहयोग से मैंने करा दी थी, किंतु पारियोजना की श्रृंख्ला में बमौरी, कटीला (छर्च) एवं श्यामपुरा (विजयपुर) की सिंचाई परियोजनाओं में कमियों की पूर्तीयों में अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अरूचि के चलते लंबित हैं। प्रशासकीय स्वीकृति के बाद अब शीघ्र ही टेण्डर की कार्यवाही प्रारंभ होगी। सभी कृषक भाईयों को बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही कहा कि जिन्हे इस योजना के बारे में स्वीकृति के समय तक भी कोई जानकारी नहीं थी, ऐसे में वह अब फर्जी श्रेय लेने का प्रयास न करें।

No comments:

Post a Comment