Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 1, 2023

भदैयाकुण्ड पर्यटक स्थल पर सीआरपीएफ, आईटीबीपी व नपा अमले ने चलाया स्वच्छता अभियान




शिवपुरी-
स्थानीय प्रशासन एवं सीआरपीएफ के साथ मिलकर दूरसंचार वाहिनी,आई.टी.बी.पी.,शिवपुरी द्वारा मेगा स्वच्छता कैंपेन का आयोजन पर्यटक स्थल भदैयाकुण्ड परिसर में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित सीआरपीएफ एवं आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जवान शामिल रहे।

दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपी शिवपुरी द्वारा भदैया कुंड में मेगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का अयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत दूरसंचार वाहिनी द्वारा सीआरपीएफ, नगर पालिका शिवपुरी एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस अवसर पर बदैया कुंड की साफ-सफाई करवाई गई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना एवं स्वच्छता का संदेश देना है। कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी शहर के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री गायत्री शर्मा, सीआरपीएफ से सीएमओ एम.एल.खान, दूरसंचार वाहिनी से उप सेनानी भूपेन्द्र सिंह गुसांई, उप सेनानी प्रेम कुमार, निरीक्षक राजनाथ सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बढ-चढकर भाग लिया गया। 

इस अवसर पर सभी को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर कुंड के गहरे गंदे पानी में जान जोखिम में डालकर सफाई करने वाले कॉस्टेबल धर्मेन्द्र गौड की कलेक्टर, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। अंत में सभी ने मिलकर अपने जीवन में प्रत्येक सप्ताह एक घंटा स्वव्छता को समर्पित करने के प्रति प्रण भी लिया। इस दौरान द बेटर ग्रुप शिवपुरी के अभिषेक दुबे भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे जिनके द्वारा समय-समय पर यहां स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

No comments:

Post a Comment