शिवपुरी-समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा श्रमदान कर सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई। स्थानीय तात्याटोपे समाधि पार्क परिसर में लायंस साउथ अध्यक्ष कोमल राणा, सचिव सुषमा गोयल एवं कोषाध्यक्ष मोनिका जैन के साथ कार्यक्रम संयोजक नीलम-सुनील बीसानी, मीरा-रवि पोद्दार, ऋतु-कृष्णमोहन अग्रवाल रहे जिनके साथ मिलकर संस्था सदस्यों ने पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया और मिलकर सभी ने पार्क में स्वच्छता के कार्य में योगदान दिया।
श्रमदान का यह कार्य सुबह 10 से 11 बजे एक घण्टे के आह्वान के रूप में था, इस आह्वान में शामिल होकर लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ ने भी अपने सेवा सप्ताह की शुरुआत की, जिसमें तात्याटोपे पार्क में स्वछता अभियान में लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ ने सफाई कार्य किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने की, साथ ही क्लब द्वारा चार तसले और फावड़े क्लब द्वारा पार्क संचालक को सेवा कार्य स्वरूप सौपे गए। स्वागत भाषण अध्यक्ष लायन कोमल सिंह राणा द्वारा दिया गया तत्पश्चात नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने स्वछता पर अपने विचार व्यक्त किए साथ की पार्क प्रभारी को क्लब द्वारा 4 तसले और फावडे सौपे गए।
इस सेवा कार्य में लायन कोषाध्यक्ष मोनिका जैन, जे पी जैन, जितेन्द्र सिंह राणा, मुकेश गोयल, मुकेश जैन खरई, संजीव जैन, निर्जय जैन, सौरभ सांखला, मयंक भार्गव, दीपेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, पवन जैन नरवर, सतीश मंगल, सतीश अग्रवाल, रविंद्र गोयल, गिरीश जैन, गिर्राज ओझा, विवेक अग्रवाल,अलोक बिंदल, बबिता अग्रवाल, राज बिंदल, मंजू अग्रवाल, वर्षा जैन, कुसुम ओझा, प्रीति अग्रवाल, सीमा गोयल गंगाधर गोयल, अलोक गुप्ता, पारस जैन आदि लायन मेंबर उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन सचिव सुषमा गोयल के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment