Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 14, 2023

67 वी राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से, 10 संभागों के 320 खिलाड़ी खिताब के लिए दिखाएंगे दमखम


पाँच दिवसीय आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने गठित समिति सदस्यों की ली बैठक, सौंपे दायित्व

शिवपुरी। सफल आयोजन के चलते कई वर्षों से शिवपुरी जिले को राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी हासिल हो रही है। इस बार भी पहले चरण में 19 वर्षीय बालक-बालिका राज्य स्तरीय 67 वी हैंडबॉल प्रतियोगिता शिवपुरी के तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज प्रांगण में सोमवार से आयोजित होगी। पाँच दिवसीय यह प्रतियोगिता 16 से 20 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें 10 संभागों के 160 बालक व 160 बालिका सहित 320 खिलाड़ी रंग बिरंगे परिधानों में खिताब के लिए मैदान पर दमखम दिखाएंगे। इस बड़े आयोजन को लेकर शनिवार को सुबह 11बजे फिजीकल कालेज में जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ ने कलेक्टर रवीन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में गठित समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी। इस दौरान डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, फिजीकल कॉलेज प्राचार्य जगदीश मकवाना, सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, प्राचार्य आरपी जाटव, राजेश कम्ठान, जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ व्यायाम निदेशक वीरेन्द्र वर्मा सहित समिति सदस्य मौजूद थे।

फिजीकल मैदान में होगा शुभारंभ
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें रविवार शाम से ही शिवपुरी पहुंचना प्रारंभ हो जाएंगी। सोमवार को दोपहर 3 बजे फिजीकल मैदान में शुभारंभ समारोह मार्च फास्ट के साथ शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि शिवपुरी एडीएम विवेक सिंह रघुवंशी होंगे जबकि अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत उमरावसिंह मरावी करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक कुमार पाण्डेय मौजूद रहेंगे। खिलाडि?ों के अलावा 10 संभागों के करीब 50 ऑफिशियल भी आएंगे।

16 समितियों को सौंपी जिम्मेदारी            
खिलाडियों के ठहरने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए 16 समितियां भी गठित की गई हैं जो शनिवार से ही तैयारियों में जुट गई हैं। क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे ने बताया कि प्रचार-प्रसार समिति का दायित्व अंगद सिंह तोमर, भगवती प्रसाद शर्मा व नीरज सरैया को सौंपा गया है जबकि यातायात समिति के संयोजक प्रधान अध्यापक  सिविलराम भगत को बनाया गया है। वहीं उद्घाटन समिति के संयोजक विमल श्रीवास्तव, आवास समिति के संयोजक बीईओ मनोज निगम, स्वास्थ्य समिति के वीरेन्द्र वर्मा, खाद्य समिति के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, पुरस्कार वितरण समिति के आरपी जाटव, कार्यालयीन समिति के महेन्द्र सिंह तोमर, मार्च फास्ट समिति के अशोक शाक्य व क्रीडांगन समिति के संयोजक अंगद सिंह तोमर व बसंत शर्मा होंगे। पूरी प्रतियोगिता के दौरान 19 वर्षीय बालक व बालिका वर्ग में 24-24 यानि कुल 48 मैच खेले जाएंगे। बालिकाओं के  आवास की व्यवस्था फिजिकल कॉलेज व गुरु नानक स्कूल में की गई है। जबकि बालकों के लिए आदर्श बंधु, आईपीएस ,कन्या मावि कोर्ट रोड व हाई स्कूल फिजिकल कॉलोनी में आवास व्यवस्था रहेगी।

No comments:

Post a Comment