Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 12, 2023

400 किशोरी बालिकाओ एनीमिया मुक्ति के लिए जागरूक किया


एनीमिया से मुक्ति के लिए आईएफए गोली हर हफ्ता अवश्य लें रवि गोयल सामाजिक कार्यकर्ता 

हरे पत्तेदार सब्जियां अपनी डाइट में शामिल करे पीटीआई इंद्र जीत सिंह पाल 

शिवपुरी।  किशोरियो में एनीमिया से बचाब के लिए स्कूलों में एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम आज आदर्श नगर स्कूल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में 400 किशोरियो को जागरूक किया। कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल ने एनीमिया मुक्त कार्यक्रम बच्चों के लिए स्कूलों में चलाया जा रहा  एनीमिया मुक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनीमिया के बारे में जागरूक करने एवम आईएफए की गोली को नियमित स्कूल एवम  आगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराना एवम उसका वितरण करना है। प्रशिक्षक नितेश ओझा  ने इस पूरे कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी आयु वर्ग के बच्चों के बीच आयरन की गोली खिलाने का कार्यक्रम रखा गया है। विभिन्न स्कूलों में दवा पहुंचाई गई है। इसे खिलाने में शिक्षकों का योगदान अहम है। आयरन की गोली इसलिए जरूरी है कि बच्चों का शरीर तंदरूस्त हो। साथ ही उनका शारीरिक विकास भी सही से हो। इस पूरे प्रोग्राम में शिक्षा विभाग को सहयोग करने के लिए शक्ति शाली महिला संगठन,आइसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आयरन की दवा खिलाने का यह कार्यक्रम किशोर उम्र के बच्चों के लिए तय की गई है। जिसमें सभी शिक्षकों का योगदान अहम होगा। बच्चों को कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की दवा भी खिलाई जानी है। रवि गोयल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 6 से 10 वर्ष तक के आयु वर्ग यानी प्रथम से पंचम वर्ग तक के बच्चों को गुलाबी गोली तथा अष्टम वर्ग से उपर के बच्चों यानी की किशोरी बालिकाओं को नीली गोली  दी जाएगी इसका उपयोग करके बालिकाओं को अनीमिया से बचा सकते है  एवम जो बच्चे बच्चियां स्कूल नहीं जाती हैं, उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर दिया जाएगा। ये गोली प्रत्येक मंगलवार को दिया जाती है । उन्होंने कहा कि विद्यालय में सबसे पहले नोडल शिक्षक खुद उक्त गोली  का इस्तेमाल करके देखेंगे। उसके बाद बच्चों को गोली देने का काम करना है। अंत में एनीमिया बीमारी के लक्षण एवं इससे बचाव को लेकर टिप्स बताए गए। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनीता खंडेलवाल, पूरा स्टाफ, पीटीआई इंद्र जीत पाल ने 400 बालिकाओं को हरे पत्ते दार सब्जियां का नियमित उपयोग करने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment