आकर्षक विद्युत साज सज्जा केे साथ बनेंगी गुफाएं, तैयारियां अंतिम चरण में
शिवपुरी। पिछले 30 वर्षों से गांधी चौक पर सजाया जाने वाला मां वैष्णों का दरवार इस वर्ष भी हनुमान मिल वालों केे बाड़े में सजाया जा रहा है, जहां अद्र्धकुं वारी सहित भैरों बाबा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी वहीं मां वैष्णों का भवन भी बनाया जाएगा जिसमें पिण्डी रूप में मां वैष्णों के दर्शनों के साथ साथ मां की विशाल प्रतिमा के दर्शन भी होंगे। दरबार 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू होगा और नवमींं तक चलेगा, वहीं दशहरे के दिन चल समारोह निकाला जाएगा। इन नौ दिनों में मां के दरबार में कई धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान किए जाएंगे।
15 अक्टूबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि को लेकर शहर में उत्साह का वातावरण है। नवरात्रि में जगह-जगह मां दुर्गा के पाण्डाल सजाए जाते हैं जिनमे प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होते है कई स्थानों पर झांकियां भी लगायी जाती हैं। वहीं शहर के हृदय स्थल गांधी चौक पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मां वैष्णों देवी का दरबार सजाया जा रहा है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण है और समिति के सदस्य दिन रात एक कर मां के दरबार को भव्य बनाने की कोशिश में जुुटे हुए है। वैष्णों मां के दरबार में गुुफाएं, झरने बनाने का काम लगभग पूर्ण हो गया है उन्हें आकर्षक बनाने का कार्य चल रहा है जो एक दो दिन में ही पूर्ण हो जाएगा। समिति से जुड़ेे सोनू अग्रवाल का कहना है कि वैष्णोंं मां के दरबार में नौै दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम चलेंंगे और प्रतिदिन वहां आने वाले भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी प्रतिदिन महाआरती होगी। अष्टमी को मां खजाना वितरित होगा तो वहीं नवमीं को कन्या भोज के साथ सब्जी पूड़ी वितरण का कार्यक्रम होगा।
No comments:
Post a Comment