Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 4, 2023

पुलिस थाना करैरा द्वारा 30 पेटी गोआ, 20 पेटी बोल्ट बीयर, 10 पेटी देशी शराब, 140 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त


एक मोटर सायकिल सहित एक अपचारी बालक को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम फतेहपुर में कंजर डेरों पर कंजर लोग अवैध रुप से कच्ची शराब व पक्की शराब का भंडारण रखे हुए है जो आगामी चुनाव में सैलिंग करेंगे। 

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स को लेकर फतहेपुर जा रहा था तभी रास्ते में एक लङका मो.सा.पर दो प्लास्टिक की कैन लटकाये हुए आता दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकङा जो ग्राम केरूआ थाना भितरवार जिला ग्वालियर हाल ग्राम फतेहपुर का अपचारी होना बताया, दोनो प्लास्टिक कैन में करीब 40-40 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई थी जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा अपचारी बालक से शराब के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि ग्राम खङीचा फतेहपुर वाले डेरा पर मेरे पिताजी उज्जैन कंजर जो घर के कमरे में देशी व अंग्रेजी, कच्ची शराब और रखे हुए है। बाद कंजर डेरा पर पहुचे तो उज्जैन कंजर पुलिस को देखकर भागा जिसका पीछा किया गया 

जो खङीचा की पहाङियों में जाकर कही छिप गया तथा उसके कमरे में देखा तो उसमें 30 पेटी गोआ अंग्रेजी शराब जिसमें 1500 क्वाटर कुल 270 लीटर, 20 पेटी बोल्ट कम्पनी की बीयर जिसमें कुल 480 कैन कुल 240 लीटर, 10 पेटी देशी प्लेन मदिरा जिसमें कुल 500 क्वाटर कुल 90 लीटर, एक प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखी हुई थी जिसे विधिवत जप्त किया गया व अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से माल एवं सप्लायर के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 700/23 पंजीबद्ध किया गया। 

No comments:

Post a Comment