मेडीकल कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के रूप में आए हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया हृदय रोग से बचाव व उसके कारणशिवपुरी। श्रीमंत राज माता विजय राजे सिंधिया महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी. वर्मा द्वारा छात्रों को हार्ट अटैक जैसी बीमारी से अवगत कराने के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में डॉक्टर पुनीत रस्तोगी को आमंत्रित किया गया। इस दौरान डॉ पुनीत रस्तोगी ने एमबीबीएस छात्रों को हार्ट अटैक से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 सालों से देखने को मिल रहा है पहले हमें कि 50 से 55 साल के लोगों में अटैक की संभावना देखने को मिलती थी, एक्सरसाइज ना करना, हाई ब्लड प्रेशर होना, कोलेस्ट्रोल का बड़ा होना, डायबिटीज होना है पहले यह कारण माने जाते थे, लेकिन आजकल हम यह देख रहे हैं कि 20 से 25 वर्ष के युवाओं में ना ब्लड प्रेशर है ना डायबिटीज है उसके बावजूद भी हार्ट अटैक जैसी बीमारियां देखने को मिल रही है, इसका कारण है कि आजकल लोगों ने बहुत कम उम्र से तंबाकू का सेवन चालू कर दिया है, यह भी एक मुख्य कारण है।
दूसरा मुख्य कारण है खानपान में बदलाव पहले लोग हाई-फाईव डाइट लेते थे लेट खाना नहीं खाते थे और अब अधिकतर घरों में रात का खाना 10 से 11 बजे तक खाया जाता है जबकि खाना खाने एक घंटे तक नहीं सोना चाहिए। साथ घूमना अति आवश्यक है। अधिकांश लोग एक्सरसाइज भी नहीं कर रहे हैं देखने में आता है हम अपने काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपने शरीर की देखभाल भी नहीं कर पा रहे हैं जबकि हमारी दिनचर्या में एक्सरसाइज का शामिल होना बहुत जरूरी है। इसी के साथ डॉक्टर पुनीत रस्तोगी ने एमबीबीएस छात्रों को हार्ट अटैक से संबंधित काफी सारी जानकारी दी और बचाव के उपाय भी बताए। इस दौरान मेडीकल डीन डॉ.के.बी.वर्मा, डाक्टर रितेश यादव, डॉ प्रीति निगोतिया, डॉ. सोनेन्द्र शर्मा के साथ में अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment