Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 20, 2023

श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल आयोजन 23 अक्टूबर को


आचार संहिता का पालन करते हुए हो रहा आयोजन, किया जाएगा दुर्गा मण्डलों का स्वागत सम्मान

शिवपुरी-विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आचार संहिता का पालन करते हुए इस वर्ष श्रीनवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के द्वारा मुख्य आयोजन शहर के माधवचौक चौराहे पर आगामी 23 अक्टूबर को किया जा रहा है जिसमें दुर्गा मण्डलों का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, सचिव अरूण शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर 23 अक्टूबर, सोमवार, नवमी को भव्य मंच बनाकर माधव चौक पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा सांयकाल 5.00 बजे से सभी दुर्गा मण्डलों का स्वागत एवं सम्मान किया जायेगा। इस वर्ष चुनाव आचार संहिता के कारण यह कार्यक्रम कस्टम गेट के स्थान पर माधव चौक पर किया जा रहा है, सभी दुर्गा मण्डलों से अनुरोध है कि रात्रि 10 बजे के पूर्व अपने-अपने चल समारोह के साथ माधव चौक पर अवश्य पधारें एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करें। 

धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि इस अवसर पर आने वाले दर्शकों के लिये अधिक से अधिक स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण करें तथा 23 अक्टूबर सोमवार को माधव चौक पर कार्यक्रम का आनंद लेने अवश्य आयें। 

संरक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन पत्ते वाले, रामविलास गुप्ता, राजकुमार बिन्दल, अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एड. संदीप वशिष्ठ, स्वागताध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, सह स्वागत अध्यक्ष अनुज भटनागर, सांस्कृतिक संयोजक राजेश गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल भार्गव, रामलखन मुढ़ौतिया, वरूण राजौरिया, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव हर्षित मंगल, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी संकेत शुक्ला (हर्ष), शशाँक अग्रवाल, नारायण दास गर्ग, मणिकान्त शर्मा, राजू यादव ग्वाल(पत्रकार), सक्षम जैन, राहुल बंसल, श्वेता अग्रवाल, संगम अग्रवाल, दीपा बंसल, रेणु सिंघल, प्रीति बंसल, मणिका शर्मा, आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment