डॉ.आर.पी. सिंह को मिला लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड, इण्डियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के डॉ साकेत जती बने मप्र अध्यक्षशिवपुरी-श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित हो रही तीन दिवसीय इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन मध्यप्रदेश इकाई की कॉन्फ्रेस का समापन विभिन्न पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ। इस दौरान इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के अनुभवों को भी कई चिकित्सकों ने साझा किया और सभी के प्रति आभार प्रदर्शन आयोजन के सचिव डॉ.पंकज शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया। बता दें कि रविवार को 41वी एम.पी.आइ.ओ. कॉन 2023 का समापन हुआ जिसमें देश विदेश के जानेमाने सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञों का आगमन हुआ। रविवार को अतिथियों द्वारा घुटने के एवं कुल्हे के ऑपरेशन के साथ बच्चो में होने वाले अस्थि रोगों पर व्याख्यान दिया गया।
जानकारी देते तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ.पंकज शर्मा ने बताया कि इस त्रिदिवसीय आर्थोंपेडिक कॉन्फ्रेंस में लन्दन से पधारे डॉ सुनील गर्ग (अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष ब्रिटिश इण्डियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन) एवं इनके अलावा डॉ डी.डी. तन्ना, डॉ संगीत घावले, डॉ असीम नेगी, डॉ रिहान उल हक, आदि द्वारा व्याख्यान के साथ नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। एम.पी.आइ.ओ. कॉन के समापन समारोह के दौरान अध्यक्ष डॉ. सुनीत टंडन ने सभी सदस्यों की मौजूदगी रही। डॉ साकेत जती को सर्वसम्मती से सत्र 2023-24 के लिये इण्डियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएसन की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनाये गये एवं डॉ पंकज शर्मा को मध्यप्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएसन के निर्विरोध कार्यकारणी सदस्य चुने गये। समापन समारोह के दौरान डॉ आर.पी. सिंह को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पी.जी. पेपर, पोस्टर एवं क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सचिव डॉ. बाजोरिया ने अपने भाषण में कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का यह अपना पहला राज्यस्तरीय आयोजन था और सभी प्रकार से आयोजन बहुत शानदार रहा। कॉन्फ्रेंस समापन के में डीन डॉ के. बी. वर्मा, एम.एस. डॉ आशुतोष चौरिषी, डॉ ईला गुजरिया, डॉ विजय प्रसाद, डॉ सोनेन्द्र शर्मा, डॉ ज्योति शुक्ला, डॉ विकास त्यागी, डॉ शुभांगी सिंह, डॉ निशान्त सिंह वर्मा, डॉ दीपेश सक्सेना, डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ सौरभ रस्तोगी एवं शिवपुरी आर्थोपेडिक सोसाइटी के सदस्य डॉ गोविंद सिंह, डॉ आर. के. दुबे, डॉ आलोक श्रीवास्तव एवं हाईट्स उप-प्रबंधक मनोज यादव उपस्थित रहे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य एवं सफल आयोजन के लिये प्रबंधन के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियो को प्रशस्ति पत्र देकर एम.पी.आइ.ओ. कॉन के समस्त अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन के दौरान डॉ पंकज शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment