लाईफ टाईम एचीमेंट एवं प्रेसीडेंशियल अवार्ड प्रदान किए जाऐंगें आज, घुटने व कूल्हे प्रत्यारापेण पर होगा व्याख्यानशिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित हो रही तीन दिवसीय इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन मध्यप्रदेश इकाई की कॉन्फ्रेस के आयोजन सचिव प्रोफेसर डॉ. पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि 6 अक्टूबर को एम.पी.आई. ओ. कॉन 2023 का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ जिसमें देश विदेश के जाने-माने सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञों का आगमन हुआ। शुक्रवार को चार वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें टेड़े-मेड़े पैरों को सीधा करने की नई तकनीक, नेलिंग की नई तकनीक एवं स्पोर्टस होने वाली इंजूरी की दूरबीन की नई तकनीकों के साथ दिल्ली से डॉ सी.एस.यादव द्वारा घुटना प्रत्यारोपण का लाइव प्रदर्शन भी किया गया।
एम.पी.आइ.ओ. कॉन के अध्यक्ष डॉ. सुनीत टंडन एवं एम.पी.आइ.ओ. कॉन सचिव डॉ. बाजोरिया ने अपने भाषण में कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का यह अपना पहला राज्यस्तरीय आयोजन था और सभी प्रकार से आयोजन बहुत शानदार रहा। डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि नये बने सभी सात मेडिकल कॉलेजों में आर्थो की राज्यस्तरीय कांफ्रेंस आयोजित करने वाला शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहला कॉलेज बन गया है। शुक्रवार के दिन ही पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिये पीजी क्विज के प्रीलिम का भी आयोजन किया गया। वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह में डीन डॉ के. बी. वर्मा, एम.एस. डॉ आशुतोष चौरिषी, डॉ इला गुजरिया, डॉ विजय प्रसाद, डॉ सोनेन्द्र शर्मा, डॉ ज्योति शुक्ला एवं शिवपुरी आर्थोपेडिक सोसाइटी के सदस्य डॉ गोविंद सिंह, डॉ आर. के. दुबे एवं डॉ आलोक श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
इसके साथ ही आज एम.पी.आइ.ओ. कॉन 2023 कार्यक्रम में संभाग आयुक्त, लंदन के ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। इस दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड एवं प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड भी वितरित किए जायेंगे। इसके अलावा आज तीन महत्वपूर्ण ओरेशन होगें साथ ही ऑरेटर्स को भी अवॉर्ड वितरित किए जायेंगे। इसी क्रम में मेडिकल एजुकेशन में घुटने एवं कूल्हे प्रत्यारोपण पर व्याख्यान भी दिया जायेगा।
इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लिया भाग
इस तीन दिवसीय ऑर्थोपेडिक कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. शिवशंकर, डॉ. सी.एस. यादव, डॉ. आरके एस धाकड़, डॉ. जयंत शर्मा, डॉ. सुनील रंजन, डॉ. सचिन जैन, डॉ. अरविन्द जांगिड़, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. विकास सिंघल, डॉ. पंकज व्यास, डॉ. मनोज नागर, डॉ. राजीव रमन, डॉ. तनमय चौधरी, डॉ. ब्रजेश दादरिया, डॉ. विनय, सभी ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment