Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 17, 2023

अवैध शराब को लेकर करैरा पुलिस की कार्यवाही, 20 पेटी बीयर सहित 03 पेटी प्लेन शराब की जब्ती, आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
जिले के करैरा क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह, अति. एसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा के द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जिसमें अवैध शराब के कारोबार को लेकर चैकिंग में एक वाहन पकड़ा और उसमें 20 पेटी बीयर व 03 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

जानकारी केे अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे पर स्थित पृथ्बी ढावा पर अबैध शराब की बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स को लेकर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा हाईवे रोड करैरा पृथ्वी ढावा पर पहुंचे तो ढावा के बाथरूम मे से एक व्यक्ति शराव के क्वार्टर निकाल कर बेच रहा था जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा उसने अपना नाम रतीराम जाटव पिता हरीराम जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा का होना बताया, इसके साथ ही जब ढाबा के बाथरूम मे चैक किया तो 20 पेटी ठंडी बियर बोल्ट कंपनी की व 03 पेटी देशी प्लेन शराव एवं एक पेटी मे 25 क्वार्टर देशी प्लेन शराव के रखे पाये गये, उक्त तीनो शराब की पेटियो को खोलकर चैक किया तो तीनो पेटियो मे 50 -50 क्वार्टर देशी प्लेन शराव के रखे मिलें।

 आरोपी रतीराम के कव्जे से कुल 175 क्वार्टर देशी प्लेन शराव कुल कीमती 16,000 रूपयें को विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। उक्त व्यक्ति से शराब रखने व बेचने का वैध लायसेंस चाहा तो उसने अपना पास कोई लायसेंस न होना बताया। आरोपी के बताए अनुसार ढाबा के पीछे भूसा में से 20 पेटी ठंडी बियर बोल्ट कंपनी की जिनमें कुल 240 बोतल 750 एमएल की कीमत करीवन 1,60,000 रूपये जप्त की गयी व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, उनि वैजनाथ मिश्रा, प्रआर मोहन सिह वघेल, आर अनूप कुमार, आर दीपेन्द्र गुर्जर, आर हरेन्द्र गुर्जर की सराहनी भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment