कोलारस आबकारी ने निबोदा बंजारों के डेरे पर की कार्यवाही, 08 प्रकरण हुए दर्ज, 4 लाख की मदिरा जब्तशिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन अवधि में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय,परिवहन, धारण के खिलाफ कार्यवाहियों के लिए आबकारी विभाग को दिए गए निर्देश के अनुक्रम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार जारी कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार 14 अक्टूबर को जिले के कोलारस क्षेत्रांतर्गत निबोदा बंजारों के डेरे पर अल सुबह आबकारी विभाग के वृत्त अधिकारी तीर्थराज भारद्वाज, विनीत शर्मा एवचं राहुल गुप्ता के द्वारा आबकारी टीम के साथ मिलकर दबिश दी गई और यहां तलाशी अभियान चलाया जिसमें कुल 253 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त कर लगभग 3500 किलो गुड़ मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही इस अवैध कारोबार को आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 08 प्रकरण दर्ज किए गए व जब्त किए गए कुल मदिरा की कीमत लगभग 04 लाख रुपये है। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, विनीत शर्मा, राहुल गुप्ता एवं आबकारी आरक्षकों, होम गार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।
बताना होगा कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लगातार आबकारी विभाग के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाहीयां की जा रही है। एक ओर जहां होटल-ढाबो और हाईवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है तो दूसरी ओर जरिए मुखबिर की सूचना पर भी आबकारी विभाग के द्वारा दबिश देकर ऐसे स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इस तरह का अवैध शराब का कारोबार करने वालों में आबकारी विभाग की लगातार हो रही कार्यवाहियों को लेकर हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
शराब दुकानोंं पर भी औचक निरीक्षण, 08 प्रकरण बना 11200 रूपये का किया जुर्माना
इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में गत दिवस वृत्त शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, एवं करैरा में वृत्त प्रभारियों के द्वारा कुल 129 लीटर मदिरा एवं 1600 लीटर लहान(मौके पर नष्ट) जब्त कर म.प्र. आबकारी अधि. की विभिन्न धाराओं के तहत 11 छापामार कार्यवाहीयों में कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें अनुमानित कीमत 2 लाख रूपये एवं जिले की 07 मदिरा दुकानों पर औचक निरीक्षण पर पाई गई कमियों के लिए विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध कर राशि 11200 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया।
No comments:
Post a Comment