Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 22, 2023

सुभाषपुरा पुलिस ने देशी कट्टे के साथ 02 आरोपियों को किया गिर$फ्तार


शिवपुरी-
अवैध रूप से देशी कट्टे का इस्तेमाल करने की नीयत से वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को सुभाषपुरा पुलिस ने एक 32 बोर, एक 315 बोर की पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने सुभाषपुरा पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एकट के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

यहां बताना होगा कि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी द्वारा अवैध शराव एवं अवैध हथियारो की धरपकड़ की जाने वाली कार्यवाही के निर्देश दिये थे, निर्देशो के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सपर्क रखते हुये घटना स्थल ग्राम भानगढ ग्वालियर से शिवपुरी तरफ जाने वाला एबी रोड़, थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी से दौराने एसएसटी/एफएसटी पाईट ङयुटी की चैकिग के दौरान आरोपी अमन सिंह तोमर पुत्र मोहन सिंह तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम खांदी थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल 04 जिन्दा राउण्ङ हीरो स्पेन्ङर क्रमाक एमपी 07.एन.एफ. 7226 काले रंग की मोटर साईकिल आरोपी मंगल सिह पुत्र रामशरण सिंह भदौरिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम मेहगांव शांति नगर रोङ कुम्हार के मकान के पास जिला भिण्ड हाल निवास ग्राम खांदी थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा, 02 जिन्दा राउण्ङ जप्त कर उक्त दोनो को गिरफ्तार किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि परमाल सिंह,प्रआर संजय यादव, प्रआर अभय सिंह, आर रवि कुशवाह, आर हरेन्द्र तोमर, आर संजय जाट, आर पवन कुमार, आर धर्मेन्द्र शर्मा, आर अभिषेक धाकड़, आर देवेन्द्र धाकड़, आर अर्जुन जाट, आर  राधाकृष्ण धाकड़, आर चालक सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment