शिवपुरी- आगामी समय में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलादुन्नवी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के सदर के रूप में सर्वानुमति से मुस्लिम समाज के सिद्धिक कुर्रेशी उर्फ शेरू को सदर(अध्यक्ष) के रूप में मनोनयन किया गया। इस अवसर पर सदर चुने जाने पर शेरा भाई का उपस्थित समाजजनो के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। अपने इस मनोनयन पर सिद्धिक कुर्रेशी उर्फ शेरा के द्वारा समस्त मुस्लिम समाज के प्रति आभार प्रकट किया गया और विश्वास दिलाया कि प्रेम व सौहाद्र्र के प्रतीक के रूप में ईद मिलादुन्नवी पर भव्य जुलूस नगर में निकाला जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में समाजनों से शामिल होने का आह्वान किया गया।
बता दें कि ईद मिलादुन्ननवी के मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा शहर में निकली जाने बाली रेली को लेकर मस्जिद इमामबाड़ा में मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में समाज के सभी जिम्मेदार लोगो ने भाग लिया और ईद मिलादून्न नवी के मौके पर शहर में निकाली जाने बाली रेली को शांति सदभाव और भाईचारे के साथ निकले जाने पर विचार किया गया, साथ ही ईद मिलादुन्न्न नवी के मौके पर निकली जाने बाली रैली का अध्यक्ष सर्व सहमति से सिद्धिक कुरैशी उर्फ शेरू को बनाया गया है। शेरू खान को रैली का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, मोहित अग्रवाल, जिनेश जैन, हनीफ खान टोनी, सफदर वेग, रफीक खान अप्पल, अतीक शिवानी, कदीर खान बबलू पार्षद, इरशाद खान,आजाद खान पुंगें वाले, नाजिम खान,जुबेर खान इकबाल कुरेशी, शौकत खान शहंशाह , जुनैद खान आदि ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment