Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 8, 2023

राधा कृष्ण मंदिर पर उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव



शिवपुरी-
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की... नहीं जय उद्घोषों के साथ स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में यादव समाज के द्वारा आयोजित भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ और उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए उत्साह और ऊल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। 

इस अवसर पर गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र मथुरा वृंदावन से आए भजन मंडली, रासलीला और मथुरा वृंदावन के कलाकारों की आकर्षक झांकी रही जिन्होंने झांकियां लगाकर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सजीव चित्रण भी यहां प्रस्तुत किया जिसे देख श्रद्धालु जन भाव विभोर हो गए। 

कार्यक्रम के संयोजक राम सिंह यादव पार्षद, एवं यादव महासभा मप्र के प्रदेश प्रधान महासचिव कल्याण सिंह यादव (बंटी भैया) एवं समस्त यादव समाज द्वारा तैयारी की गई साथ ही हजारों की संख्या में समाज जनों व धर्म प्रेमी जनों के साथ मिलकर श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी को खीर, मावा मिश्री व अन्य विभिन्न प्रकार का प्रसाद वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment