बकाया वसूली को लेकर हुई चर्चा, नपा की तरह चौराहे पर टांगें जाऐंगें बकायादारों के नाम व राशि सहित बैनरशिवपुरी। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित का वार्षिक व्यापक सम्मेलन विगत दिवस बैंक के वरिष्ठ अशोक भार्गव की अध्यक्षता में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें कई तरह के निर्णय लिए गए और आने वाले समय की रणनीति बनाई गई। पूरे सम्मेलन में चर्चा के दौरान ऋण वसूली पर पूरी तरह फॉकस रहा साथ ही बैंक का कारोबार बढ़ाने की योजना बनाई गई। नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष बासित अली के द्वारा सम्मेलन में आये सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वह भी बैंक के साथ अपना कारोबार स्थापित कर सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक के वरिष्ठ अशोक भार्गव, पूर्व अध्यक्ष पवन जैन पीएस, बैंक के डायरेक्टर हरवीर सिंह चौहान, ओम प्रकाश जोली, विक्रम सिंह रावत, अनुराग बहादुर अष्ठाना, विनय धौलपुरिया तथा बैंक के सीईओ महावीर जैन और बैंक का समस्त स्टाफ के साथ सदस्य गण उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान बैंक के अध्यक्ष वाशिद अली ने कहा कि बैंक द्वारा अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए बकायादारों पर सख्ती की जाएगी, जो बकायादार लंबे समय से सक्रिय नहीं है और कर्ज लेकर भूल गए हैं उनके नाम अब नगरपालिका के ऐसे बकायादारों की ही तरह चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाकर टांगे जाएंगे जो नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित का पैसा जमा नही कर रहे।
No comments:
Post a Comment