Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 9, 2023

वरिष्ठ पत्रकार अभय कोचेटा को पितृ शोक, उठावना आज



शिवपुरी-
नगर के वरिष्ठ पत्रकार अभय कोचेटा के वयोवृद्ध पिता लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत एवं पेशनर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री शिखरचंद कोचेटा का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास न्यू ब्लॉक से निकलकर मुक्तिधाम पहुंची जहां तीनों पुत्रो अरुण, तरुण और अभय कोचेटा के अंतिम संस्कार की विधि को संयुक्त रूप से पूर्ण किया गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, समजाजन, पत्रकार साथी शामिल रहे। स्व श्री शिखरचंद कोचेटा के निधन पश्चात उठवाना कार्यक्रम आज 10 सितंबर को स्थानीय कोर्ट रोड़ पर दुर्गा टॉकीज के सामने, आराधना भवन जैन मंदिर पर सायं 3 बजे से 4 बजे तक रखी गई है।

No comments:

Post a Comment