शिवपुरी-संस्था द्वारा संचालित सहरिया बनवासी बालक छात्रावास शिवपुरी के बच्चों को भोजन के लिए गत दिवस नगर में जो संस्था को किसी भी प्रकार से सहयोग करते हैं भेजा गया एवं कुछ नए परिवार भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे, यह जानकारी प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में छात्रावास कार्यालय से प्राप्त हुई सभी परिवारों ने सभी परिवारों ने बालकों को तरह ही भरपूर प्यार दिया डाइनिंग टेबल पर बैठकर भोजन कराया कई परिवारों में साथ में ही भोजन किया परिवार के बच्चों द्वारा खिलौने कंप्यूटर वाद्य यंत्र इत्यादि भी बच्चों को दिखाएं एवं उनका कैसे उपयोग किया जाता है, वह भी बताया बच्चों को कुछ ना कुछ उपाय देकर विदा किया। वर्तमान में छात्रावास पर 70 बच्चे हैं जो कि आसपास के जिलों से भी हैं उनके रहने से लेकर भोजन एवं पढ़ाई की व्यवस्था संस्था द्वारा निशुल्क की जाती है ,समाज के इसी तरह के लोगों द्वारा यह पूरी व्यवस्था चल रही है, आज के इस कार्यक्रम में दो-दो बच्चों को 35 परिवारों में भेजा गया जो लगभग 12 से 3 बजे तक उन परिवारों में रहे कुछ बच्चों का यह पहला अनुभव था नगर के किसी परिवार में इस तरह से जाकर भोजन कराना, कुछ बच्चे दूसरी तीसरी या ज्यादा बार भी इस तरह से परिवारों में जा चुके हैं, बच्चों ने डाइनिंग टेबल पर भोजन करने से लेकर बहुत सारी बातें वहां सीखी एवं जानी ,संस्था भी चाहती है कि जब बच्चे 12वीं पास करके जाएं तो समाज जीवन के हर क्षेत्र में पीछे ना रहे इस तरह के कार्यक्रम उनके ट्रेनिंग का ही हिस्सा है संस्था चाहती है कि सामाजिक समरसता समाज में आए वह उसके सहयोगी परिवार हर वर्ष यह करके दिखाते हैं। संस्था उन सभी परिवारों का इस अवसर पर हृदय से धन्यवाद व्यक्त करती है।
शिवपुरी-संस्था द्वारा संचालित सहरिया बनवासी बालक छात्रावास शिवपुरी के बच्चों को भोजन के लिए गत दिवस नगर में जो संस्था को किसी भी प्रकार से सहयोग करते हैं भेजा गया एवं कुछ नए परिवार भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे, यह जानकारी प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में छात्रावास कार्यालय से प्राप्त हुई सभी परिवारों ने सभी परिवारों ने बालकों को तरह ही भरपूर प्यार दिया डाइनिंग टेबल पर बैठकर भोजन कराया कई परिवारों में साथ में ही भोजन किया परिवार के बच्चों द्वारा खिलौने कंप्यूटर वाद्य यंत्र इत्यादि भी बच्चों को दिखाएं एवं उनका कैसे उपयोग किया जाता है, वह भी बताया बच्चों को कुछ ना कुछ उपाय देकर विदा किया। वर्तमान में छात्रावास पर 70 बच्चे हैं जो कि आसपास के जिलों से भी हैं उनके रहने से लेकर भोजन एवं पढ़ाई की व्यवस्था संस्था द्वारा निशुल्क की जाती है ,समाज के इसी तरह के लोगों द्वारा यह पूरी व्यवस्था चल रही है, आज के इस कार्यक्रम में दो-दो बच्चों को 35 परिवारों में भेजा गया जो लगभग 12 से 3 बजे तक उन परिवारों में रहे कुछ बच्चों का यह पहला अनुभव था नगर के किसी परिवार में इस तरह से जाकर भोजन कराना, कुछ बच्चे दूसरी तीसरी या ज्यादा बार भी इस तरह से परिवारों में जा चुके हैं, बच्चों ने डाइनिंग टेबल पर भोजन करने से लेकर बहुत सारी बातें वहां सीखी एवं जानी ,संस्था भी चाहती है कि जब बच्चे 12वीं पास करके जाएं तो समाज जीवन के हर क्षेत्र में पीछे ना रहे इस तरह के कार्यक्रम उनके ट्रेनिंग का ही हिस्सा है संस्था चाहती है कि सामाजिक समरसता समाज में आए वह उसके सहयोगी परिवार हर वर्ष यह करके दिखाते हैं। संस्था उन सभी परिवारों का इस अवसर पर हृदय से धन्यवाद व्यक्त करती है।
No comments:
Post a Comment