Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 25, 2023

पोहरी विधानसभा के विद्युत विहीन ग्राम, मजरा, बस्ती होंगे रोशन लगभग ढाई करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त


27 विद्युत विहीन क्षेत्र से दूर होगी बिजली की समस्या

शिवपुरी/पोहरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां विद्युत की समस्या से रहवासी परेशान हो रहे थे जिसके चलते आज उनकी इस परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बड़ी स्वीकृति प्राप्त हुई है मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने विद्युत विहीन क्षेत्र और ग्रामों में विद्युत सप्लाई के लिए 27 ग्रामीण क्षेत्र जिनमें सोनीपुरा (मैन रोड बंजारा बस्ती),अमरोदी (यादव बस्ती, आदिवासी बस्ती),राजौआ (आदिवासी बस्ती), गाजीगढ़ (कुम्हार मोहल्ला), रसेरा (मोरी कॉलोनी), झलावासा (हरिजन बस्ती, धाकड़ बस्ती), बूढ़द (कॉलोनी),पाडरखेड़ा (गाजीपुर आदिवासी बस्ती),ठेह डोंगर (आदिवासी बस्ती), अहेरा, नागताल, बिलकुची, अमरखुई, नरैयाखेड़ी, सेंगाड़ा (भैरो बाबा मोहल्ला), बरखेड़ा(आदिवासी बस्ती),परिच्छा (बमरा रोड),सोनीपुरा (पावर हाउस के पीछे), केरऊ (बंजारा बस्ती), परासरी (कृष्णपुरम कॉलोनी), सालौदा (लोहार मोहल्ला), लोखरी (ठकुरपुरा बस्ती), खेरवानी(आदिवासी बस्ती), चंदनपुरा (बंजारा बस्ती) और कांकर में विद्युत लाइन के लिए लगभग ढाई करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई है। 

इस दौरान सुरेश रंाठखेड़ा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति सप्लाई नहीं हो पा रही थी तथा कुछ गांव विद्युत विहीन के चलते जनता हित में यह बड़ा निर्णय लिया गया है, साथ ही कहा की मेरा प्रयास आज सफल रहा। मंत्री रांठखेड़ा के द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का धन्यवाद भी किया है साथ उनका आभार भी माना है। मंत्री सुरेश रांठखेडा ने कहा कि इन्हीं के आशीर्वाद से सफल हो पाया है और जल्द ही विद्युत आपूर्ति का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment